वॉशिंगटन (एजेंसी)। चीन के अंतरिक्ष से हाइपरसोनिक परमाणु मिसाइल के दागने से अमेरिकी सेना की चिंता बढ़ गई है। अमेरिकी सेना के ज्वाइंट चीफ्स आॅफ स्टाफ के चेयरमैन मार्क मिली ने कहा कि यह मिसाइल परीक्षण वैसे ही चौका रहा है, जैसे सोवियत संघ ने वर्ष 1957 में अंतरिक्ष में दुनिया का पहला सैटलाइट स्पुतनिक लॉन्च करके किया था। इस सैटलाइट परीक्षण से दुनिया की दो सुपरपावर के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई। मार्क मिली का मानना है कि चीन की अंतरिक्ष में चक्कर लगाकर परमाणु बम गिराने वाली इस मिसाइल से अमेरिका की रक्षा करना बेहद कठिन होगा।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक चीन की यह महाविनाशक मिसाइल परमाणु बम गिराने में सक्षम है। यही नहीं यह मिसाइल धरती पर मौजूद किसी एयर डिफेंस सिस्टम को गच्चा देने में सक्षम है। इस तरह चीनी मिसाइल को किसी भी तरीके से रोका नहीं जा सकता है। अभी यह क्षमता अमेरिका जैसी सुपर पावर के पास भी नहीं है। बताया जा रहा है कि चीन ने यह नया मिसाइल परीक्षण 13 अगस्त को किया था। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे परीक्षण में भी चीन ने ‘हाइपरसोनिक ग्लाइड वीइकल’ का इस्तेमाल किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।