इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाने पर ननिहाल
परिवार ने किया सम्मानित
- अवनीत ने देश भर में बनाया अपना रिकार्ड
पटियाला/राजपुरा। मिर्च मंडी में स्थित श्री गुरु अर्जुन देव पानी सेवा सोसायटी के प्रबंधक व उत्तम समाज सेवीं दातार सिंह भाटिया की दोहती अवनीत कौर ने पूरे देश में से लगातार 13 साल 7 महीने स्कूल में बिना छुट्टी किए पढ़ाई कर इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड, में अपना नाम दर्ज करवाया है, जिसके चलते दातार सिंह भाटिया के घर पर उनको बधाई देने वाली का तांता लगा रहा जिस ननिहाल परिवार द्वारा उनको विशेष तौर पर समानित किया गया।
अवनीत ने नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई दौरान नहीं ली कोई छुट्टी
इस मौके खुशी प्रकट करते हुए भाटिया ने कहा कि मेरी लड़की मनबीर कौर और मेरे जमाई नरिन्दरपाल सिंह के अच्छे संस्कारों पर बेटी की पढ़ाई की तरफ विशेष ध्यान देने पर उसकी मेहनत रंग लाई है, जिसके चलते अवनीत ने देश भर में अपना रिकार्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि अवनीत ने नर्सरी से ले कर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के दौरान कोई भी छुट्टी नहीं ली व उसने एक मिसाल कायम कर समाज को प्रेरित करने का कार्य किया है।
इंजीनियर बनना चाहती है अवनीत कौर
इतना ही नहीं अवनीत ने बारिश, आंधी, रोग या किसी विवाह समारोह का भी त्याग कर केवल स्कूल जाने के लिए अपनी जिद की है। भाटिया ने कहा कि नान मैडीकल 12वी कक्षा करने के उपरांत अवनीत कौर को उच्च शिक्षा के लिए श्री गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई के लिए दाखिल करवाया गया है और वहां भी अपना रिकार्ड जारी रखने के लिए उसने संकल्प ले रखा है। अवनीत ने अपने रिकार्ड का श्रेय माता-पिता, प्रिंसीपल और स्कूल स्टाफ को देते हुए कहा कि वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Avneet, Clears, 1 to 12th Class, 13 Years-7 Months, Punjab