देश में प्रति दस लाख की आबादी पर औसतन जांच 82500 के पार

Average check per million population in the country crosses 82500

नयी दिल्ली l देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की अधिक से अधिक जांच कर वायरस प्रभावितों का जल्दी पता लगाकर इसे नियंत्रित करने की मुहिम में चार नवंबर को देश की प्रति दस लाख की आबादी पर औसतन जांच 82500 को पार कर गयी। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया।

देश में चार नवंबर को प्रति दस लाख की आबादी पर जांच का औसत 82 हजार 511 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि चार नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 11 करोड़ 42 लाख 08 हजार 384 पर पहुंच गया है। बुधवार को 12 लाख नौ हजार 425 जांच की गई।कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक दिन में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच का रिकार्ड है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।