वित्त वर्ष 2022-23 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। यदि आप टैक्स बचत के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास 31 मार्च तक का ही समय है। आप टैक्स बचाने के साथ अपने निवेश पर ज्यादा मुनाफा चाहते हैं तो पोस्ट आॅफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनएससी) स्कीम में पैसा लगा सकते हैं। इस स्कीम के तहत फिलहाल सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है। हम आपको इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– ‘‘दूरस्थ शिक्षा: विपरीत परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त करने की बेहतर राह’’
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में आप जो भी पैसा निवेश करते हैं इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत उस पर आप टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं। एक फाइनेंशियल ईयर में एनएससी में आप अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश कर इस पर टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं। इस स्कीम में बच्चों के नाम से भी अकाउंट खोला जा सकता है। यदि आपका बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर माता-पिता की ओर से खाता खोला जा सकता है। 10 साल की उम्र में बच्चा अपना अकाउंट खुद संचालित कर सकता है, वहीं वयस्क होने पर उसे खाते की पूरी जिम्मेदारी मिल जाती है। इसके अलावा एक 18 साल की उम्र का व्यक्ति खुद या माइनर व्यक्ति की ओर से एनएससी में निवेश कर सकता है। इस खाते को तीन वयस्कों के नाम पर संयुक्त खाता भी खोला जा सकता है।
पांच साल का लॉक इन पीरियड
यदि आप अपना निवेश निकालना चाहते हैं तो आपको पांच साल का इंतजार करना होगा। इसमें पांच साल का लॉक इन पीरियड रखा गया है। यानी आप अपना पैसा पांच साल से पहले नहीं निकाल सकेंगे।
कितने समय में डबल होता है पैसा?
इसमें अभी 7 प्रतिशत की सलाना ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। ऐसे में रूल आॅफ 72 के अनुसार यदि आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो पैसे को डबल होने में 10 साल दो महीने का समय लगता है।
इन बातों का रखें ध्यान:
यदि आप मैच्योरिटी पीरियड के दौरान बीच-बीच में इस पर मिलने वाला ब्याज विड्रॉल करना चाहते हैं तो, इस स्कीम में निवेश करने पर आप ऐसा नहीं कर सकेंगे। इसमें पांच साल का लॉक इन पीरियड रहता है यानी आप 60 महीनों तक पैसा नहीं निकाल सकेंगे। इसीलिए जो लोग 1-2 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं इनके लिए ये स्कीम ठीक नहीं है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।