इंडिया ने मेलबर्न का किला किया फतेह

Australia Test Match

मेलबोर्न। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली हैl टीम इंडिया के लिए मेलबर्न की जीत बेहद ही खास है क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया विराट कोहली के बिना ही मैदान पर उतरी थी l

ऑस्ट्रेलिया की पारी 200 पर ढेर

भारत ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रन पर ढेर कर दी। ऑस्ट्रेलिया को 69 रन की बढ़त हासिल हुई और उसने भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य दिया। भारत को पहली पारी में 131 रन की बढ़त मिली थी और उसके गेंदबाजों ने तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी लड़खड़ा दी थी और उसके छह विकेट मात्र 133 रन पर गिराकर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ दिया था। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने यहां से आगे खेलना शुरु किया लेकिन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन ने पहले सत्र में ही उसकी पारी 103.1 ओवर में 200 रन पर समेट दी और भारत को जीत की ओर अग्रसर कर दिया।

भारत की ओर से इस मैच में पदार्पण करने वाले मोहम्मद सिराज ने 37 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। भारत को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन टीम इंडिया के पास अब यह मैच जीत सीरीज में बराबरी हासिल करने का सुनहरा मौका है। इससे पहले चौथे दिन कैमरून ग्रीन 17 रन और पैट कमिंस ने 15 रन से आगे खेलना शुरु किया और टीम की पारी को गति देने की कोशिश की। लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराकर कमिंस की पारी का अंत कर दिया। कमिंस ने 103 गेंदों में एक चौके की मदद से 22 रन बनाए।

ग्रीन ने हालांकि सधी हुई पारी खेल साझेदारी बनाने की कोशिश की लेकिन उनकी यह कोशिश ज्यादा रंग नहीं लायी और सिराज ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। ग्रीन ने 146 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 45 रन बनाए। निचले क्रम के बल्लेबाज नाथन लियोन भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और सिराज ने विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच कराकर उन्हें आउट किया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।