आस्ट्रेलिया के लोग पहले चंद्रमा रोवर के नाम पर मतदान करेंगे

canberra
canberra आस्ट्रेलिया के लोग पहले चंद्रमा रोवर के नाम पर मतदान करेंगे

कैनबरा (एजेंसी)। आस्ट्रेलिया के लोगों को देश के पहले चंद्रमा रोवर के नाम पर वोट करने का अवसर दिया गया है। आॅस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष एजेंसी (एएसए) ने सोमवार को रोवर के लिए चार नामों की घोषणा की, जिन्हें जनता से मिली 8,000 से अधिक प्रविष्टियों में से चुना गया। आस्ट्रेलियाई लोग सोमवार से एक दिसंबर तक, इस बात पर मतदान कर सकेंगे कि रोवर का नाम कूलामोन, काकीरा, मेटशिप या रू-वेर रखा जाएगा या नहीं। विजेता की घोषणा 06 दिसंबर को की जाएगी।

एएसए ने बताया कि कूलामोन एक जहाज है जिसका उपयोग स्वदेशी आस्ट्रेलियाई लोगों द्वारा इकट्ठा करने और ले जाने के लिए किया जाता है। काकीरा का अर्थ दक्षिण आॅस्ट्रेलिया (एसए) के कौरना आदिवासी लोगों की भाषा में चंद्रमा है जहां एएसए आधारित है। मेटशिप आॅस्ट्रेलिया में एक सांस्कृतिक शब्द है दोस्ती और रू-वेर का एक राष्ट्रीय चरित्र गुण आॅस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित कंगारुओं को शामिल करता है। रोवर को नाम दिए जाने के बाद नासा के साथ उसके आर्टेमिस मिशन पर एक समझौते के तहत चंद्रमा पर भेजा जाएगा, जिसे 2026 या 2027 में प्रक्षेपित करने का लक्ष्य है।