फुटबॉल: आस्ट्रेलियाई महिलाओं ने जीता टूर्नामेंट आॅफ नेशंस

Women Team, Football, Australia, Won, Tournament Of Nations

कैलिफोर्निया (एजेंसी)। आस्ट्रेलिया की महिला फुटबाल टीम ने रियो ओलंपिक क्वार्टरफाइनल में ब्राजील से मिली हार का बदला चुकता कर 6-1 की शानदार जीत के साथ कार्सन में टूर्नामेंट आॅफ नेशंस के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया है। लीसा डी वाना और कैटलिन फूर्ड ने टीम के लिए दो-दो गोल दागे और ब्राजील को उसकी दूसरी सबसे बड़ी शिकस्त दे दी। इससे पहले वर्ष 1999 में ब्राजील को अमेरिका के हाथों 0-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

एशिया कप के बाद यह आस्ट्रेलिया महिला टीम का दूसरा बड़ा खिताब

आस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से उबरते हुए मैच में वापसी की जब ब्राजील की कैमिला ने फ्री किक पर मैच के पहले ही मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। लेकिन आस्ट्रेलियाई फारवर्ड डी वाना ने छह मिनट बाद बराबरी का गोल दाग दिया। मैच में आधे घंटे बाद एमिली वैन एगमंड ने गेंद को हवा में उछाला जो सैम कैर के पास पहुंच गयी और उसे सैम ने फूर्ड को पास किया जिन्होंने बाक्स में गेंद को पहुंचा एक और गोल कर दिया।

दो मिनट बाद ही डी वाना ने फिर से कैर की मदद से अपना दूसरा गोल किया। इसी के साथ आस्ट्रेलिया की 32 वर्षीय सीनियर खिलाड़ी ने अपने 42 गोल भी पूरे कर लिए। हॉफ टाइम तक आस्ट्रेलिया ने 4-1 की बढ़त कायम कर ली। फूर्ड ने ब्राजीली कीपर को फिर से छकाते हुए 68वें मिनट में टीम का पांचवां गोल दागा। कैर ने ब्राजीली टीम को और पस्त करते हुए दो डिफेंडरों को पास करते हुए बेहतरीन गोल किया। वर्ष 2010 में चीन में एशिया कप के बाद यह आस्ट्रेलिया महिला टीम का दूसरा बड़ा खिताब है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।