David Warner News: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अब बनेंगे एक्टर

David Warner News
David Warner News: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अब बनेंगे एक्टर

करेंगे अब भारतीय फिल्में

चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (Australian Cricketer David Warner) खेल जगत के बाद अब फिल्म जगत में अभिनय का जादू चलाते नजर आएंगे। वॉर्नर निर्देशक वेंकी कुदुमुला की अपकमिंग एक्शन -ड्रामा ‘रॉबिनहुड’ ‘Robin Hood’ के साथ डेब्यू को तैयार हैं। वार्नर ने कहा कि फिल्म में काम करने को लेकर वह उत्साहित हैं। David Warner News

निर्देशक वेंकी कुदुमुला की अपकमिंग तेलुगू एक्शन ‘रॉबिनहुड’ का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर का भारतीय सिनेमा की दुनिया में स्वागत किया। एक्स हैंडल पर प्रोडक्शन हाउस ने वार्नर का एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा कि ग्राउंड पर चमकने और अपनी छाप छोड़ने के बाद, अब उनके लिए रॉबिनहुड के साथ सिल्वर स्क्रीन पर चमकने का समय आ गया है। हम डेविड वार्नर को एक रोमांचक कैमियो के रूप में पेश कर रहे हैं। रॉबिनहुड 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘रॉबिनहुड’ के जरिए भारतीय सिनेमा में पदार्पण करने जा रहे

‘रॉबिनहुड’ के जरिए भारतीय सिनेमा में पदार्पण करने जा रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज डेविड वार्नर ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग में बहुत मजा आया। भारतीय सिनेमा में मैं आ रहा हूं। फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित हूं। इससे पहले अभिनेता नितिन के मुख्य भूमिका वाली फिल्म के निर्माता वाई रविशंकर ने डेविड के शामिल होने की जानकारी दी थी। अभिनेता जीवी प्रकाश की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘किंग्स्टन’ के प्रमोशन इवेंट के दौरान जब एक एंकर ने निर्माता वाई रविशंकर से उनकी फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के बारे में अपडेट मांगा, तब उन्होंने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने फैंस और फिल्म प्रेमियों की खुशी के लिए फिल्म में कैमियो किया है। निर्माता ने बिना उनकी अनुमति के जानकारी का खुलासा करने के लिए निर्देशक वेंकी कुदुमुला से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि हमें ‘रॉबिनहुड’ के साथ डेविड वार्नर को भारतीय सिनेमा में लॉन्च करने की बहुत खुशी है। ‘रॉबिनहुड’ में अभिनेता नितिन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह संगीत निर्देशक जी वी प्रकाश की अपकमिंग हॉरर फंतासी ‘किंग्स्टन’ के प्रमोशन इवेंट में अपनी टीम के साथ शामिल हुए। जैसा कि टाइटल से पता चलता है, ‘रॉबिनहुड’ में नितिन एक चोर की भूमिका में हैं, जो अमीर घरों से चोरी करके गरीबों में उस धन को बांट देता है। David Warner News

Nasa News: नासा ने दी खुशखबरी! सुनीता विलियम्स को लेकर नासा-स्पेसएक्स का मिशन शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here