T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की हार से बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ICC पर लगाया ये बड़ा आरोप, सभी देश हैरान!

T20 World Cup 2024, Australia Cricket Team
T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की हार से बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ICC पर लगाया ये बड़ा आरोप, सभी देश हैरान!

Australian Media Alleges ICC: खेल डेस्क। टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा। उसे अफगानिस्तान के हाथों का हार का सामना करना पड़ा और उसे वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा, जोकि पूरी दुनिया के लिए उतना ही अचंभित करने वाला था, जितना कि ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए। ऑस्ट्रेलियन टीम (Australia Cricket Team) पर यह सोचने पर मजबूर हो गई कि वो अफगानिस्तान जैसी टीम से कैसे हार गई। T20 World Cup 2024

पिछले तीन दशकों में 6 वर्ल्ड कप, एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के साथ अपना जबरदस्त दबदबा बनाए रखने वाली टीम को इस सीरीज में पहली बड़ी हार का मुंह देखकर बाहर का रास्ता देखना पड़ा। वहीं ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को बाहर का रास्ता दिखाने वाली अफगानिस्तान की टीम को पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश मिल पाया लेकिन वह भी आज दक्षिण अफ्रीका की टीम से हाकर बाहर हो गई है। Australian Team

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश की टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें तोड़ी

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस विश्व कप की शानदार शुरूआत की थी, लेकिन भारत के खिलाफ हार ने उसे काफी पीछे धकेल दिया या यूं कहें कि उन्हें लगभग विश्व कप से बाहर ही कर दिया। अफगानिस्तान को हराकर बांग्लादेश पर अपनी उम्मीदें टिकाना उसके लिए आखिरी मौका था। लेकिन यह मौका भी उसके हाथ से निकल गया जब अफगानिस्तान ने बांग्लादेश की टीम को हराकर बाहर कर दिया। T20 World Cup 2024

ऐसी स्थिति में ग्लेन मैक्सवेल यह याद नहीं कर पा रहे थे कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन के लिए कब किसी दूसरी टीम पर निर्भर रहना पड़ा था। अब इस स्थिति में कप्तान मिशेल मार्श ने खुलेआम पर बांग्लादेश की टीम को प्रोत्साहित करते हुए कहा, ‘कम ऑन बांग्लादेश’, ताकि बांग्लादेश जीते और अफगानिस्तान की टीम को बाहर कर दे, जिससे ऑस्ट्रेलियन टीम की सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद बरकरार रह सके। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उन्हें अपना सा मुंह लेकर अपने देश वापिस लौटना पड़ा।

”आईसीसी ने भारत को लाड़-प्यार दिया’

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कंगारू टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आईसीसी को शेड्यूलिंग के लिए दोषी ठहराया और बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान के ‘अनुचित’ तरीके से जीतने और डेविड वार्नर के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट तक, इन सभी बातों पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ध्यान केंद्रित किया, जिससे सभी देश हैरान हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार को लेकर हेराल्ड सन ने एक लेख प्रकाशित किया, जिसका शीर्षक था ‘कैसे दिमाग घुमाने वाले शेड्यूल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशान किया, भारत को लाड़-प्यार दिया’। T20 World Cup 2024

सन ने यह आरोप लगाते हुए कि आईसीसी ने ‘भारत को लाड़-प्यार दिया’, ऑस्ट्रेलियाई अखबार के अनुसार, कैसे ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 8 चरण में लगातार डे-नाइट और डे गेम खेले, वहीं दूसरी ओर आईसीसी ने भारत के टूर्नामेंट के सभी मैच अपने दर्शकों को खुश करने के लिए दिन में रखे। इसी तरह, सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने लिखा: ‘‘ड्रामा और तमाशा राज करता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया विश्व कप सेमीफाइनल के लायक नहीं था।’’ लेख में ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम की कमियों को उजागर किया गया और गुलबदीन नैब की ‘झूठी’ चोट की भी निंदा की गई, जिसने अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान रुकावट पैदा करने की रणनीति के रूप में काम किया।

वार्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अपनी उपयोगिता साबित की

ऐसे ही क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, ‘‘वार्नर ने अपने अंतिम टूर्नामेंट में बांग्लादेश और ओमान के खिलाफ मैच विजयी अर्धशतक जमाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अपनी उपयोगिता साबित की। लेकिन उनका सबसे महत्वपूर्ण योगदान बारबाडोस में इंग्लैंड के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने ट्रैविस हेड के साथ पावरप्ले ब्लिट्ज में 4 छक्के लगाए।’’

फॉक्स क्रिकेट ने ऑस्ट्रेलियाई टी-20 सेट-अप में बदलाव की आवश्यकता को इंगित करने के लिए अपनी रिपोर्ट के लिए मिशेल मार्श को उद्धृत किया था। ‘‘ऑस्ट्रेलियाई टी-20 कप्तान मिच मार्श का कहना है कि टीम के कुछ अनुभवी सदस्य जो विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाने में विफल रहे, उन्हें असफल अभियान की समीक्षा के हिस्से के रूप में अपने भविष्य के बारे में ‘निर्णय लेने’ की आवश्यकता होगी।’’ T20 World Cup 2024

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर टूटा मुसीबतों का पहाड़!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here