आस्ट्रेलियाई विमानन कंपनी क्वान्टास ने जुलाई अंत तक रद्द की उड़ानें

Airlines

सिडनी। आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय विमानन कंपनी क्वान्टास ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किये जाने की अवधि जुलाई अंत तक बढ़ा दी है। कंपनी ने हालांकि कहा है कि वह कोरोना वायरस (कोविड 19) से उपजे व्यवधान को सहने की मजबूत स्थिति में है। कंपनी ने कहा कि घरेलू उड़ानें जून के अंत तक रद्द रहेंगी जबकि अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं को अब जुलाई अंत तक स्थगित कर दिया गया है। कंपनी के सीईओ एलन जाॅयस ने कहा, “ हमें उम्मीद है कि घरेलू उड़ानें पूर्व की भांति पहले ही शुरू कर दी जायेगी, लेकिन यह स्पष्ट है कि हम कोविड 19 से पहले जैसी स्थिति में इतनी जल्दी नहीं पहुंच सकेंगे।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।