नए साल पर आतिशबाजी से दूर रहेगा आस्ट्रेलिया

Australia Fireworks
Australia Fireworks

एसीटी आपातकालीन सेवा एजेंसी की आयुक्त की सलाह पर लिया निर्णय |  Fireworks

कैनबरा (एजेंसी)। आस्ट्रेलिया में जंगलों की आग के कारण राजधानी कैनबरा में नये साल की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी (fireworks) का प्रदर्शन रद्द कर दिया है। इवेंट्स एसीटी ने नये साल का जश्न मनाने के लिए मंगलवार रात 9 बजे और 12 बजे कैनबरा में आतिशबाजी के प्रदर्शन की योजना बनाई थी। लेकिन एसीटी आपातकालीन सेवा एजेंसी की आयुक्त जॉर्जिना व्हेलन द्वारा ऐसा नहीं करने की सलाह दिये जाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया। सुश्री व्हेलन ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह हमारे लिए समझदारी भरा निर्णय होगा कि हम एसीटी में आतिशबाजी न करें। हजारों लोगों के आतिशबाजी देखने के लिए कैनबरा के केंद्रीय व्यापारिक जिले में पहुंचने की उम्मीद थी। लेकिन सुश्री व्हेलन ने कहा कि इसमें बहुत बड़ा जोखिम था।

  • आस्ट्रेलिया में पिछले 10 दिन में जंगलों में लगी आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया है।
  • आग के कारण दो लोगों की मौत हो गई, बड़ी संख्या में लोगों को घरबार छोड़ना पड़ा है।
  • पूर्वी गिप्सलैंड क्षेत्र से 30,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।
  • बढ़ते तापमान और तेज हवाओं के कारण भीषण दावानल की लपटें फैलने की आशंका
  • 130,000 हेक्टेयर जंगलों को लील चुकी है आग

जंगलों में आग के प्रमुख कारण

आग लगने के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है, इंधन, आक्सीजन और गर्मी। गर्मियों के मौसम में जब सूखा चरम पर होता है तो एक छोटी सी चिंगारी भी उग्र रूप धारण कर सकती है। आग प्राकृतिक रूप से आग लग सकती है। जैसे अधिक गर्मी की वजह से या फिर बिजली कड़कने से। हालांकि, जंगलों में आग लगने की अधिकतर घटनाएं इंसानों की वजह से होती हैं, जैसे आगजनी, कैम्पफायर, बिना बुझी सिगरेट फेंकना, जलता हुआ कचरा छोड़ना, माचिस या ज्वनशील चीजों से खेलना।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।