ऑस्ट्रेलिया दौरा: लसिथ मलिंगा फिर श्रीलंकाई टी-20 टीम के कप्तान, फर्नांडो टीम में बरकरार

lasith malinga

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर श्रीलंका तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी(lasith malinga)

  • पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका की टीम ने टी-20 सीरीज 3-0 से जीती थी

खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टी-20 टीम घोषित कर दी है। पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने वाले तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (lasith malinga) को एक बार फिर टीम की कमान मिल गई है। दौरे पर टीम को तीन टी-20 के मुकाबले खेलने हैं। पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका की युवा सदस्यीय टीम ने टी-20 सीरीज 3-0 से जीती थी।

दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज भानुका राजपक्षे और ओशेडे फर्नांडो को टीम में बरकरार रखा गया है। इसके अलावा कुशल मेंडिस, कुशल परेरा और डिकवेला की वापसी हुई है। शेहान जयसूर्या और शनाका ने भी पाक दौरे पर अच्छा खेल दिखाया था। स्पिनर हसारंगे ने शानदार प्रदर्शन किया था।

दौरे का पहला मैच 27 अक्टूबर को खेला जाएगा

टीम 10 साल बाद पाक दौरे पर गई थी, लेकिन 10 सीनियर खिलाड़ियों ने दौरे पर जाने से मना कर दिया था। दौरे का पहला मैच 27 अक्टूबर को खेला जाएगा। टीम: मलिंगा, कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, धनुषका गुनातिलका, अविष्का फर्नोंडो, निरोशन डिकवेला, धसुन शनाका, शेहान जयसूर्या, भानुका राजपक्से, ओशेडे फर्नांडो, हसारंगे, संदाकन, नुवान प्रदीप, लाहिरू कुमारा, इशरू उडाना, कासुन रजिथा।

  • इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले पूर्व कोच ट्रेवर बेलिस अब टी-10 लीग में बतौर कोच दिखेंगे।
  • पिछले दिनों उन्होंने इंग्लैंड के कोच का पद छोड़ दिया था।
  • वे 15 नवंबर से होने वाले टूर्नामेंट में अबुधाबी टीम के कोच रहेंगे।
  • टूर्नामेंट में आठ टीमों उतर रही हैं।
  • टूर्नामेंट में उतर रहे बड़े खिलाड़ियों की बात करें तो लसिथ मलिंगा, किरेन पोलार्ड, मोहम्मद आमिर, मोइन अली, डेरेन सैमी, क्रिस लिन, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।