आस्ट्रेलिया ने पहले दिन छह विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए
पर्थ (एजेंसी)। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और स्पिनर हनुमा विहारी की संतोषजनक (Australia scored 277 for six wickets on the first day) गेंदबाजी से भारत ने पर्थ की घसियाली पिच पर शुक्रवार से शुरू हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन मेजबान आस्ट्रेलिया की रन गति पर विराम लगाते हुये स्टम्प्स तक उसके 277 रन पर छह विकेट हासिल कर लिए। आस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 90 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिये। बल्लेबाज कप्तान टिम पेन(16) और पैट कमिंस (11) नाबाद क्रीज पर डटे हए हैं
हालांकि एडिलेड में उपयोगी साबित हुये मोहम्मद शमी
। आस्ट्रेलियाई पारी में ओपनर मार्कस हैरिस 70 रन, आरोन फिंच 50, शॉन मार्श 45 और ट्रेविस हैड 58 रन बनाकर आउट हुये। तेज गेंदबाजों के लिये मददगार मानी जा रही पर्थ की पिच पर अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत ने 16 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हनुमा को 14 ओवर में 53 रन देकर दो विकेट मिले और आस्ट्रेलिया की रन गति को थामने की कोशिश की। अन्य भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 22 ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुये 44 रन पर एक विकेट और उमेश यादव ने 18 ओवर में 68 रन पर एक विकेट निकाला। हालांकि एडिलेड में उपयोगी साबित हुये मोहम्मद शमी 63 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।