ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ‘क्लीन स्वीप’ से रोका

AustraliaVs--India

सिडनी (एजेंसी)। सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (80) और आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (54) के शानदार अर्धशतकों तथा लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्सन (23 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर आॅस्ट्रेलिया ने तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला मंगलवार को 12 रन से जीतकर भारत को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया।

भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती। आॅस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि भारत कप्तान विराट कोहली की 85 रन की शानदार पारी के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट पर 174 रन बना सका। आॅस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच जीतकर भारत को उसी तरह टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने से रोका जिस तरह भारत ने आखिरी वनडे में आॅस्ट्रेलिया को हराकर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने से रोका था। आॅस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। दोनों टीमें अब 17 दिसम्बर से शुरू होने वाली चार टेस्टों की सीरीज में उतरेंगी। भारतीय गेंदबाजों ने 10 वाइड सहित अतिरिक्त 12 रन दिए जो अंत में निर्णायक साबित हुए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।