Australia: ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी भीषण आग पर तीन सप्ताह बाद काबू पाया गया

Sydney
Australia: ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी भीषण आग पर तीन सप्ताह बाद काबू पाया गया

सिडनी (एजेंसी)। Sydney: आस्ट्रेलियाई के दक्षिण-पूर्वी प्रांत विक्टोरिया के जंगल में तीन सप्ताह से लगी आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे अधिकारियों को मौसम ठंडा होने और बारिश के कारण काफी मदद मिली है। विक्टोरिया के अधिकारियों ने सोमवार को मेलबर्न से लगभग 230 किलोमीटर पश्चिम में स्थित ग्रैम्पियंस नेशनल पार्क में लगी आग के लिए आपातकालीन चेतावनियों को कम कर दिया, क्योंकि बारिश होने के बाद अग्निशमन दल आग पर काबू पाने में सफल रहे। आसपास के शहरों के खाली किए गए निवासियों को घर लौटने की अनुमति दे दी। Sydney

यहां रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सोमवार को गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। गत 16 दिसंबर को आकाशीय बिजली गिरने से लगी आग ने नेशनल पार्क और आसपास के इलाकों में 76 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि को जलाकर राख कर दिया है। आग से उत्पन्न खतरे के कारण दिसंबर के अंत में राष्ट्रीय उद्यान के अंदर और आसपास के समुदायों को खाली करने का आदेश दिया गया था।

आपातकालीन प्रबंधन विक्टोरिया ने कहा कि आग से चार घर और 40 बाहरी इमारतें नष्ट हो गईं तथा सैकड़ों जानवर मारे गए। घटना नियंत्रक पीटर वेस्ट ने ऑस्ट्रेलियाई प्रसारण निगम को बताया कि आग को बुझाने में अभी भी कई सप्ताह लग सकते हैं और इस बीच छोटी-मोटी आग भड़कने की संभावना है। सैकड़ों अग्निशामकों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया भर से पानी की बौछारें गिराने वाले विमान (वाटर बॉम्बर्स) कई सप्ताह से आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें:– Indian Railway News: ‘‘जल्द ही 200 किमी. प्रति घंटे की गति से दौड़ेगी भारतीय रेल!’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here