आस्ट्रेलिया ने भारतीय महिलाओं को किया क्लीन स्वीप

Australia, Clean Sweep, Indian Women, Sports

वडोदरा (एजेंसी)। विकेटकीपर एलिसा हीली (133) के करियर के पहले शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रविवार को 97 रन से पीटकर तीन मैचों की सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। आस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम मैच में 50 ओवर में सात विकेट पर 332 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में भारतीय टीम 44.4 ओवर में 235 रन पर लुढ़क गई। भारतीय टीम इस मैच में आस्ट्रेलिया के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर सकीं।

भारतीय पारी में सिर्फ स्मृति मंधाना (52) ही अर्धशतक बना सकीं। उन्होंने 42 गेंदों में 10 चौके लगाए। जेमिमा रोड्रिग्ज़ ने 41 गेंदों में सात चौकों की मदद से 42 रन, कप्तान मिताली राज ने 38 गेंदों में 21 रन, ट््वेंटी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 26 गेंदों में 25 रन, दीप्ति शर्मा ने 49 गेंदों में 36 रन और विकेटकीपर सुषमा वर्मा ने 35 गेंदों में 30 रन बनाए। भारतीय टीम एक समय 22वें ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाकर सुखद स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसके विकेट लगातार गिरते चले गए। भारत ने अपने अंतिम सात विकेट 56 रन जोड़कर गंवा दिए। एश्ले गार्डनर ने आठ ओवर में 40 रन पर तीन विकेट, मेघना शट ने 54 रन पर दो विकेट और एलिस पैरी ने 40 रन पर दो विकेट लिए। प्लेयर आॅफ द् मैच रहीं एलिसा ने 115 गेंदों में 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 133 रन की बेहतरीन पारी खेली। एलिसा का 58 एकदिवसीय मैचों में यह पहला शतक था।

एलिसा को एलिस पैरी ने 32, रेचल हेन्स ने 43, बैथ मूनी ने नाबाद 34 और एश्ले गार्डनर ने 35 रन बनाकर अच्छा सहयोग दिया। भारतीय गेंदबाजों में हरमनप्रीत 5.3 ओवर में 51 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल रहे। शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, एकता बिष्ट और पूनम यादव को एक-एक विकेट मिला। भारतीय कप्तान मिताली ने कुल आठ गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया। यह सीरीज़ हार जाने के बाद अब भारतीय महिला टीम इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के साथ 22 मार्च से मुंबई में त्रिकोणीय ट््वेंटी-20 सीरीज़ खेलेगी। भारत का पहला मैच आस्ट्रेलिया से 22 मार्च को, दूसरा मैच इंग्लैंड से 25 मार्च को, तीसरा मैच आस्ट्रेलिया से 26 मार्च को और चौथा मैच इंग्लैंड से 29 मार्च को होगा। फाइनल 31 मार्च को खेला जाएगा।