England vs Australia पहले टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया 86/3
बर्मिंघम। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का पहला टेस्ट एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम से खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 393 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए थे। आज दूसरे दिन टीम ने इस स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। Ashes 2023
ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवर में 3 विकेट खोकर 86 रन बना लिए | (ENG vs AUS)
ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में आ गई है। ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवर में 3 विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा के साथ ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं। तीन बड़े बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ख्वाजा और हेड पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी है। ENG vs AUS
इंग्लैंड की टीम को मैच में सबसे बड़ी सफलता कप्तान बेन स्टोक्स ने दिलाई। उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। स्टोक्स ने 59 गेंद पर 16 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद ट्रेविस हेड बल्लेबाजी के लिए आए हैं। उस्मान ख्वाजा दूसरे छोर पर टिके हैं। England vs Australia
ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ही ओवर में दो झटके देकर मुश्किल में डाल दिया। पहले उन्होंने डेविड वॉर्नर को आउट किया। फिर दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन को पवेलियन भेज दिया। लाबुशेन खाता भी नहीं खोल पाए। वह पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट हो गए। England vs Australia