‘MCG’ की खतरनाक पिच पर आस्ट्रेलियाई टीम को खेलने का डर नहीं

Australia is not afraid to play on MCG Sach Kahoon

एमसीजी की पिच को 10 दिन पहले खतरनाक घोषित करते हुए यहां शैफील्ड शील्ड मैच को कर दिया गया था रद्द

मेलबोर्न (एजेंसी)। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि वह मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) की 10 दिन पहले खतरनाक घोषित की गई पिच पर बॉक्सिंड डे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने को लेकर आश्वस्त है। एमसीजी की पिच को 10 दिन पहले खतरनाक घोषित करते हुए यहां खेले जाने वाले शैफील्ड शील्ड मैच को रद्द कर दिया गया था। लेकिन यहां बाक्ंिसग डे पर होने वाले आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच को कहीं और स्थानांतरित नहीं किया गया है।

सीए के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबटर्््स ने क्यूरेटर मैट पेज का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस पिच पर मैच सुरक्षित ढंग से हो सकेगा। उन्होंने कहा, ‘हम इस बात सुनिश्चित करना चाहते हैं कि एमसीजी की पिच पर आखिरी शील्ड मैच की तरह की स्थिति नहीं होगी और यह सामान्य व्यवहार करेगी। अच्छी बात है कि यहां कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ और हमने इस स्थिति से काफी सीखा है।

  • उन्होंने कहा, ‘मैट पेज बढ़िया क्यूरेटर हैं और अपने काम को समझते हैं।
  • हम बॉक्सिंग डे पर इस पिच पर खेलने को लेकर उत्साहित हैं।
  • हमें पूरी उम्मीद है कि यह पिच सुरक्षित होगी और यहां बल्ले और गेंद से संतुलन देखने को मिलेगा।
  • हालांकि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 26 दिसंबर से शुरु होने वाले मैच के दौरान इस मैदान पर अलग पिच का उपयोग किया जाएगा।