ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे टी-20 में हराकर फिर हासिल की नंबर वन रैंकिंग

Australia Vs England

साउथम्पटन। मिशेल मार्श की नाबाद 39 रन की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड को मंगलवार को तीसरे और अंािम टी-20 मुकाबले में पांच विकेट से हराकर टी-20 में नंबर वन रैंकिंग फिर से हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच गंवाने के बाद अपनी नंबर एक रैंकिंग गंवा दी थी लेकिन तीसरा मैच जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया ने फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

इंग्लैंड ने 20 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बनाये जबकि आॅस्ट्रेलिया ने 193 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मार्श को 36 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से बनी नाबाद 39 रन की उनकी मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर आॅफ द मैच का पुरस्कार मिला। इंग्लैंड के जोस बटलर को प्लेयर आॅफ द सीरीज घोषित किया गया। दोनों टीमें अब मैनचेस्टर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।