सिडनी (एजेंसी)। Women’s T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अक्टूबर में होने वाले महिला टी-20 विश्वकप के लिए अलिसा हीली की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में पैर में स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट से उबर रहीं डार्सी ब्राउन को भी शामिल किया गया है। हालांकि ऐसा पहली बार हुआ जब विश्वकप टीम में अनुभवी स्पिनर जेस जॉनासन को जगह नहीं दी गई है। इसके अलावा टीम में ग्रेस हैरिस और सोफी मोलिन्यू भी हैं। उन्होंने चोट से जल्द वापसी करने के लिए इंग्लैंड में हुए हंड्रेड टूनार्मेंट में हिस्सा नहीं लिया था। ब्राउन के साथ विश्वकप टीम में टाएला व्लेमिंक हैं। फीबी लीचफील्ड के लिए यह उनका पहला टी-20 विश्व कप होगा। T20 World Cup 2024
यह टीम टीम अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैच भी खेलेगी। हालांकि इस टीम में आॅलराउंडर हेदर ग्रैम भी शामिल हैं, जो कि विश्वकप टीम का हिस्सा नहीं है। महिला टी-20 विश्व कप के लिए आॅस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:- अलिसा हीली (कप्तान/ विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फीबी लिचफील्ड, तालिया मैकग्रा, सोफी मोलिन्यू, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगान शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम और टाएला व्लेमिंक। T20 World Cup 2024
यह भी पढ़ें:– जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: भाजपा ने की 15 उम्मीदवारों की घोषणा