लाबुशेन के शतक और पेन के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया के 369

ब्रिस्बेन। स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (108) के शानदार शतक और कप्तान टिम पेन (50) की अर्धशतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के चौथे और निर्णायक ब्रिस्बेन क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को अपने पहली पारी में मजबूत में 369 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लबुशेन ने चौथे टेस्ट मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 204 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 108 रन बनाये और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ा। कप्तान टिम पेन ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय युवा गेंदबाजी का फायदा उठाया और 104 गेंदों में छह चौकों की मदद से 50 रन बनाये। (Sports News)

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के दूसरे दिन पांच विकेट पर 274 रन से आगे खेलना शुरू किया जिसमे उसने ऑलआउट होने तक 95 रन और जोड़ डाले और टीम का स्कोर 369 तक पहुंच दिया जो इस सीरीज में किसी भी टीम की तरफ से बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। टीम की तरफ से मैथ्यू वेड ने 87 गेंदों में छह चौकों की मदद से 45 और युवा खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने 107 गेंदों में छह चौकों की मदद से 47 रन बनाये और दोनों ही खिलाड़ी हालांकि अपने अर्धशतकों से चूक गए। स्टीवन स्मिथ ने पहली पारी में 37 रन बनाये। (Sports News)