सरसा। शुक्रवार को शाह मस्ताना जी धाम में शाही कैंटीन का शुभ मुहूर्त हुआ। कैंटीन देश के किसी बेहतरीन होटल से कम नहीं है। कैंटीन का मुहूर्त डेरा प्रबंधकीय समिति द्वारा पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ और विनती के साथ किया गया। कैंटीन के शानदार लुक और सुविधाओं को देखकर किसी भी बेहतरीन होटल में मिलने वाली सेवाओं को भूल जाएंगे। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा प्रबंधकीय समिति से डॉ. पीआर नैन इन्सां, मोहन लाल इन्सां, दीवाना जी इन्सां, गुरदात इन्सां, सुमेर इन्सां व हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित राज्यों के 45 मैंबर मौजूद रहे। कैंटीन में लंच और डीनर का विशेष प्रबंध है। जहां आप बेहतरीन क्वालिटी के खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।
इसमें तीन छोटे हॉल के साथ-साथ एमएसजी प्रोडक्ट्स का आउटलेट भी बनाया गया है, जहां से आप उच्च गुणवत्ता के उत्पाद भी खरीद सकेंगे। कैंटीन में पहुंचे शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल के प्रिंसीपल राकेश धवन इन्सां ने कहा कि यहां का खाना बहुत ही उच्च क्वालिटी का है और अगर प्राइस की बात करें तो वो भी बहुत ही वाजिब है। पहले जहां अच्छा खाना खाने के लिए दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब ये बेहतरीन सुविधा घर के नजदीक ही मिल रही है। उन्होंने कहा कि यहां की बेहतरीन सुविधा को देखकर अपने आप को बार-बार यहां आने से रोक नहीं पाएंगे। इसके अलावा राजेश इन्सां, मुकेश इन्सां, अनिल इन्सां, विनोद इन्सां, हरमेल, भगवान सिंह आदि ने भी अपने बेहतरीन अनुभव साझा किए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।