पांच शातिर बदमाश दबोचे, तीन गाड़ियां, पिस्टल कारतूस अवैध तमंचे बरामद
- तीन बदमाश फरार होने में रहे कामयाब | Aurangabad News
बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज) थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को खास मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि कुछ बदमाश गाड़ियों में सवार होकर असलाहों सहित बड़ी वारदात करने जाने वाले हैं। थाना प्रभारी ने कस्बा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र शर्मा और तेज तर्रार पुलिस कर्मियों को साथ लेकर सैदपुरा बंबे के निकट वाहन चेकिंग शुरू कर दी। तीन गाड़ियां आती देख पुलिस ने चैकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो गाड़ियों में बैठे लोग पुलिस को देख फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए। Aurangabad News
सतर्क हो पुलिस कर्मियों ने घेर घोंटकर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया जबकि उनके तीन साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। थाने लाकर बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से तीन अवैध तमंचे315बोर मय खोका कारतूस, एक नाजायज पिस्टल 32 बोर मय खोका कारतूस , बरामद किए गए। अभियुक्तों की तीनों गाड़ियों को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को अपने नाम बब्लू उर्फ अशोक पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी गांव ढूसरी कोतवाली शिकारपुर,पवन पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम ढूसरी कोतवाली शिकारपुर, निक्की पुत्र राकेश निवासी ग्राम जलालपुर कोतवाली शिकारपुर हेमराज पुत्र चरन सिंह निवासी गांव शेखपुर कोतवाली शिकारपुर,हिमल रावत पुत्र रघुराज निवासी ग्राम पावसौली कोतवाली शिकारपुर बताया। Aurangabad News
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्तों की तीनों गाड़ियों स्कार्पियो यूपी 13 बी जैड 1124, मारुति ब्रेजा यूपी 13 ए वाई 9191तथा हुंडई आई टेन यूपी 16ए क्यू 9086को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाले जाने पर बब्लू पर पांच,पवन पर चार निक्की पर चार तथा हेमराज और हिमल रावत पर एक एक मुकदमा संगीन धाराओं में दर्ज पाये गये हैं। Bulandshahr News
पुलिस पार्टी में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र शर्मा, कांस्टेबल विकास चौधरी विकास कुमार राजवीर सिंह मनीष कुमार सतेंद्र सिंह कैलाश चन्द्र और अमित कुमार शामिल रहे । बंदी बनाये गये सभी अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। Aurangabad News
यह भी पढ़ें:– भादड़ा निवासी शरीरदानी सुरजीत कौर इन्सां को साध-संगत ने दी श्रद्धांजलि