नगर पंचायत की निर्धारित बैठक स्थगित किये जाने पर सभासदों भारी में रोष

Bulandshahr News
Bulandshahr News: नगर पंचायत की निर्धारित बैठक स्थगित किये जाने पर सभासदों भारी में रोष

नगर पंचायत कार्यालय पर किया हंगामा | Bulandshahr News

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्स)। Bulandshahr News: औरंगाबाद नगर पंचायत बोर्ड की बैठक सोमवार को पंचायत कार्यालय पर बुलाई गई थी। इस बैठक के लिए नियमानुसार एजेंडा जारी कर सभी पन्द्रह वार्डों के निर्वाचित सभासदों को सूचित कर बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।बोर्ड बैठक में शामिल होने पंचायत कार्यालय पर पहुंँचे सभासदों को वहां मौजूद लिपिक नेमपाल ने बैठक स्थगित कर दिए जाने की सूचना दी। जिस पर सभासदों में रोष व्याप्त हो गया। उनका कहना था कि जानबूझकर मनमानी करते हुए बोर्ड बैठक स्थगित की गई है। Bulandshahr News

जो कि नियमों के विपरित और शासनादेशों का घोर उलंघन है। दस सभासदों ने बैठक स्थगित कर दिए जाने पर हंगामा करते हुए विरोध जताया। पंचायत कार्यालय पहुंँचे अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने आक्रोशित सभासदों को शीघ्र बोर्ड बैठक बुलाकर सभासदों की समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। विरोध जताने वालों में सभासद यामीन अल्वी, फिरोज सिद्दीकी, महेन्द्र दिवाकर, बन्टी वाल्मीकि, हिना,बबलू लोधी, महेश लोधी, सभासद तबस्सुम बेगम के पति शहाजुद्दीन मेवाती उर्फ भूरा मेवाती, वकील सैफी, रविन्द्र सैनी शामिल रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– WHO Report: साइलेंट किल्लर बन रहा है नमक, खतरे में है लोगों की जिंदगी