पीड़ित ग्राम प्रधान की तहरीर पर मन्नामाजरा के पूर्व प्रधानपति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा | Kairana News
- निकाय चुनाव से पूर्व में निवर्तमान नपा चेयरमैन के साथ भी गाली-गलौच कर चुका है आरोपी
कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। गांव जहानपुरा के वर्तमान ग्राम प्रधान के साथ में गाली-गलौच व धमकी देने का एक ऑडियो इंटरनेट सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में पीड़ित ग्राम प्रधान की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पूर्व में निवर्तमान नपा चेयरमैन के साथ में भी जमीन से जुड़े एक मामले में गाली-गलौच कर चुका है। Kairana News
गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर एक ऑडियो तेजी के साथ में वायरल हो रहा है, जिसमें कॉलर के द्वारा स्वयं को प्रधान बताते हुए सामने वाले के साथ में जमकर गाली-गलौच की जा रही है। ऑडियो में कॉलर कह रहा है कि ‘तू मन्नामाजरा गोकशी के मामले में बहुत सिफारिश कर रहा है। अपनी प्रधानी को अपने गांव तक सीमित रख। वरना अंजाम बुरा होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में गोकशी की सिफारिश करने पर तू भी लपेटा जाएगा।’ इसके साथ ही कॉलर के द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां दी जाती है।
1:48 मिनट की ऑडियो में कई बार गाली-गलौच की गई है। वायरल ऑडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, पुलिस ने ग्राम जहानपुरा के प्रधान मुबारिक अली की तहरीर पर सरवेज निवासी ग्राम मन्नामाजरा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। उधर, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना का कहना है कि मामले में ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
नपा चेयरमैन के साथ भी गाली-गलौच कर चुका है आरोपी | Kairana News
जहानपुरा के ग्राम प्रधान के साथ में गाली-गलौच करने वाला आरोपी पूर्व में भी खूब चर्चाओं में रहा है। आरोपी इस वर्ष हुए निकाय चुनाव से पूर्व निवर्तमान नपा चेयरमैन के साथ में भी जमीन से जुड़े एक मामले में गाली-गलौच कर चुका है, जिसका ऑडियो इंटरनेट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। हालांकि मामले में नपा चेयरमैन के द्वारा आरोपी के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्यवाही नही की गई थी। गुरुवार को जहानपुरा के वर्तमान प्रधान के साथ में गाली-गलौच करके फिर से चर्चाओं में आ गया है। आरोपी की पत्नी व माँ पूर्व में ग्राम मन्नामाजरा की प्रधान रह चुकी है।
तूल पकड़ता जा रहा है गोकशी से जुड़ा मामला
विगत दिनों कोतवाली शामली पर गांव मन्नामाजरा के पूर्व प्रधानपति सरवेज चौहान ने गांव के ही वर्तमान प्रधानपति फुरकान व ससुर आलम समेत कई लोगो के विरुद्ध गोकशी का अभियोग पंजीकृत कराया था। इसके बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। गोकशी में नामजद आरोपियों के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ में एसपी ऑफिस पर पहुंचकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी।
इसके अलावा पिछले दिनों मन्नामाजरा के क्षेत्र पंचायत सदस्य के आवास पर प्रेसवार्ता करके मामले को राजनीति से प्रेरित बताया था। प्रेसवार्ता में मुकदमेबाजी के चलते गोकशी का झूठा आरोप लगाने की बात कही गई थी। जहानपुरा के ग्राम प्रधान के साथ में गाली-गलौच का मामला भी गोकशी के प्रकरण से जुड़ा हुआ है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– पुरानी रंजिश को लेकर किसान पर किया हमला