मेजर मिनरल के 15 ब्लॉकों की अब तक नीलामी सफल

Rajasthan News
मेजर मिनरल के 15 ब्लॉकों की अब तक नीलामी सफल

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Major Minerals : खान सचिव आनन्दी ने कहा है कि प्रदेश में मिनरल एक्सप्लोरेशन कार्य में जुटी केन्द्र व राज्य की संस्थाओं से परस्पर समन्वय व सहयोग से खनिज खोज कार्य को गति दी जावें। उन्होंने कहा कि मेजर और माइनर खनिज प्लॉटों की नीलामी में राजस्थान देश के अग्रणी प्रदेशों में शुमार हो गया है। Rajasthan News

उन्होंने एनएमईटी के माध्यम से अधिक से अधिक एक्सप्लोरेशन कार्य चलाने को कहा ताकि प्रदेश में खनिज खोज कार्य में और अधिक तेजी आ सके। उन्होंने बताया कि वर्ष 24-25 में मेजर मिनरल के 7 लाइमस्टोन, दो गोल्ड, 1 बेसमेटल, 1 सिलियोसिस और 4 आयरन ओर के कुल 15 ब्लाकों में 9 ब्लॉकों की माइनिंग लीज व 6 की कंपोजिट लाइसेंस के लिए नीलामी की जा चुकी है। इसके अलावा लाइमस्टोन के चार ब्लॉकों की नीलामी 7 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी।

खनिज भवन में 6ठीं ज्वाइंट वर्किंग ग्रुृप की बैठक | Rajasthan News

खान सचिव आनन्दी खनिज भवन में 6ठीं ज्वाइंट वर्किंग ग्रुृप की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। जेड्ब्लूजी में केन्द्र सरकार के खान मंत्रालय, केन्द्र सरकार के उपक्रम जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया, मिनरल एक्सप्लोरेशन कारपोरेशन लि.,आईबीएम, राज्य खनिज व भूविज्ञान विभाग, वन व पर्यावरण विभाग व आरएसएमईटी आदि के प्रतिनिधि शामिल है। Rajasthan News

केन्द्रीय खान मंत्रालय (Union Ministry of Mines) के उप सचिव धीरज कुमार और निदेशक तकनीकी प्रदीप सिंह ने प्रदेश में मिनरल ब्लॉकों की नीलामी पर संतोष व्यक्त करते हुए और तेजी लाने पर जोर दिया। निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि प्राप्त जीआर और जीएम के आधार पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

जीएसआई के निदेशक हरीश मिस्त्री ने बताया कि जीएसआई द्वारा राज्य सरकार को 39 जियोलोजिकल रिपोर्टस और 45 जियोलोजिकल मेमोरेंडम दिये गये हैं वहीं एमईसीएल द्वारा 42 जियोलोजिकल मेमोरेंडम दिये गये हैं। बैठक में जीएसआई के उपमहानिदेशक अनिंध्य भट्टाचार्य, एडीजी एसएन डोडिया, अधीक्षण भूविज्ञानी सुनील वर्मा, नितिन चौधरी, एसजी सुशील कुमार, एमईसीएल के प्रदीप कुलकर्णी, आईबीएम के दिलीप जैन आदि ने भी सुझाव दिए। Rajasthan News

MSME Loan Scheme 2024: सुनहरा मौका! मात्र 99 पैसे प्रति माह की ब्याज दर से मिलेगा एमएसएमई लोन!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here