MGNREGA Urban Employment Scheme : सरकारी कार्यालयों की दीवारों का बदला जा रहा रंगरूप!

MGNREGA Scheme
MGNREGA Urban Employment Scheme : सरकारी कार्यालयों की दीवारों का बदला जा रहा रंगरूप!

MGNREGA Urban Employment Scheme : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। शहर का सौंदर्यकरण करने की दृष्टि से नगर परिषद की ओर से मनरेगा शहरी रोजगार योजना के तहत सरकारी कार्यालयों की दीवारों पर चित्रकारी करवाई जा रही है। इस कार्य से जहां सरकारी कार्यालयों का सौंदर्यकरण हो रहा है वहीं चित्रकारी करने वाले व्यक्तियों को भी रोजगार मिल रहा है। बुधवार को चित्रकार जंक्शन में कलक्ट्रेट के नजदीक स्थित सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय की दीवार पर चित्रकारी करते नजर आए। आगामी दिनों में नगर परिषद की ओर से जिला कलक्ट्रेट व जिला परिषद कार्यालय की दीवारों पर चित्रकारी करवाई जाएगी। MGNREGA Scheme

मनरेगा शहरी रोजगार योजना के तहत करवाया जा रहा सौंदर्यकरण

शहर के सभी अण्डरपास में भी चित्रकारी करवाई जाएगी। नगर परिषद का यह कार्य नागरिकों को पसंद आ रहा है। वे इसके लिए नगर परिषद की सराहना कर रहे हैं। नगर परिषद सभापति सुमित रणवां ने बताया कि अण्डरपास व दीवारों पर चित्रकारी करने से जहां शहर सुंदर दिखेगा वहीं अनावश्यक पोस्टर-बैनर आदि नहीं लगने से साफ-सफाई नजर आएगी। नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण में भी इसका फायदा मिलेगा। इसके अलावा शहर को हरा-भरा करने के लिए नगर परिषद की ओर से पौधे लगाए जा रहे हैं।

सरकारी कार्यालयों के आगे खाली पड़ी जगहों पर पौधे लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के सघन वृक्षारोपण महाअभियान के तहत नगर परिषद तत्परता से कार्य कर रही है। इसके अभियान के तहत शहर में 50 से 60 हजार पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि अपने घर का कचरा नगर परिषद की कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी में ही डालें। सडक़ों पर कचरा न फेंके। निराश्रित पशु कचरे में मुंह मारते हैं और गंदगी फैलाते हैं। इसका असर स्वच्छता सर्वेक्षण पर पड़ता है।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से शहर में आठ अद्र्धभूमिगत कचरा पात्र लगाने की पहल की है। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। जंक्शन में रेलवे स्टेशन रोड, सरकारी अस्पताल के नजदीक, बस स्टैंड के नजदीक, टाउन में पुलिस थाना के नजदीक सब्जी मंडी में, हिसारिया मार्केट, बस स्टैंड के सामने हाई स्कूल की तरफ जाने वाली गली सहित अन्य मुख्य जगहों पर अद्र्धभूमिगत कचरा पात्र लगाए जाएंगे। शुरुआत में आठ अद्र्धभूमिगत कचरा पात्र लगाए जाएंगे। यह प्रयास सफल रहने पर इनमें आगामी दिनों में बढ़ोतरी की जाएगी। MGNREGA Scheme

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2024 Out : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक