नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Punjab Weather Update : मौसम विभाग ने आज नया अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश (Rain) होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है। वहीं अगले 5 दिनों तक नॉर्थईस्ट इंडिया और सब हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्कम में भारी बारिश का अलर्ट (heavy rain alert) जारी किया है। वहीं नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब आदि जैसे राज्यों में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश हो सकती है। IMD Weather Update
Weather Update Today: उधर मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4 दिन तक हरियाणा, हिमाचल प्रदेश पंजाब, राजस्थान, नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार ”अरुणाचल प्रदेश में 15 व 16 जून, असम और मेघालय में 15 से 17 जून के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है।” इसके अलावा, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाकों में अगले पांच दिनों तक बरसात होगी। heavy rain alert
हिमाचल में प्री मानसून 23 जून के बाद आने की संभावना | Weather Update Today
हिमाचल में मानसून आने से पहले ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में 18 जून तक ह्ययलो अलर्टह्ण जारी रहेगा जबकि 23 जून के बाद हिमाचल में प्री मानसून की बौछारें शुरू हो जाएंगी। प्रदेश में बुधवार रात को मंडी व बिलासपुर सहित कई क्षेत्रों में जहां भारी बारिश हुई हैं, तो वहीं राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज भी बारिश का दौर जारी रहा। Weather Update Today
वहीं, कांगड़ा जिला के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ तूफान भी आया है, जिसके कारण किसानों-बागबानों की फसलों को नुकसान हुआ है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार है। इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के दस जिलों में तेज तूफान के साथ भारी बारिश होगी। लाहुल-स्पीति व किन्नौर जिला को छोडकर सभी जिलों के लिए ह्ययलो अलर्टह्ण जारी किया है। Weather Update Today
इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तूफान का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में 18 जून तक ह्ययलो अलर्टह्ण जारी रहेगा। आगामी 23 जून के बाद हिमाचल में प्री मानसून की बौछारें शुरू हो जाएंगी। Weather Update Today
लाहौल स्पीति जिले में 13050 फुट उंचे दर्रा पर बर्फ के दीदार करने आधे से ज्यादा पर्यटक रोहतांग की वादियां नहीं निहार पाए। राहनीनाला में सड़क खराब हो गई है जिस कारण वाहन दर्रे की चढ़ाई नहीं चढ़ पा रहे हैं और बर्फ में फंस रहे हैं।
पर्यटक वाहनों का मढ़ी पहुंचना कर शुरू हो गया लेकिन राहनीनाला में सड़क खराब होने व एक तरफा ही बर्फ हटाने के चलते भारी ट्रेफिक जाम लग रहा है। दिन भर पर्यटक भूखे प्यासे ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। हालांकि सभी 1200 परमिंट बुक हो चुके थे लेकिन उत्साहित पर्यटकों का रोमांच ट्रैफिक जाम ने आधा कर दिया। पर्यटन कारोबारी दर्रे में पर्यटकों का इंतजार करते ही रह गए। कोई 1200 पर्यटक वाहनों में आधे ही दर्रे तक पहुंच पाए जबकि आधे ट्रैफिक जाम में फंसे होने के कारण दर्रे के नीचले भाग से ही लौट आए।