जयपुर जाने वाले रेलयात्री ध्यान दें

Indian Railways
Indian Railways: जयपुर जाने वाले रेलयात्री ध्यान दें

जयपुर, गुरजंट सिंह। जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है।इस कार्य के कारण गाडी संख्या 14701/14702 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 28.11.24 से 12.01.25 तक (46 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी,अर्थात यह ट्रेन गोविंदगढ़ मलिकपुरा,चोमू समोद, ढहर का बालाजी, जयपुर और आसलपुर जोबनेर रेलवे स्टेशनो पर न ही जाएगी और न ही वापसी में इन स्टेशन से आयेगी। अच्छी खबर यह भी है कि खाटू श्याम जी के दर्शनार्थ जाने वालों को कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि रिंग्स स्टेशन के बाद ही रूट परिवर्तित होगा।

सामान्य सूचना:- भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 26 नवंबर 2024 को हनुमानगढ़ से 10:00 बजे रवाना होकर सूरतगढ़ 10:55 बजे पहुंचेगी एवं सूरतगढ़ से 11:00 बजे रवाना होकर बीकानेर 14:25 बजे पहुंचने एवं 14:35 बजे रवाना होने की सम्भावना है।