Cyclone Remal New Updates: कोलकाता। कोलकाता में चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ इतना भीषण हो चला है कि इसके टकराने के बाद कोलकाता में भारी बारिश और तेज आंधी चली हुई है, वहीं इस तूफान से कोई जान-माल की हानि न हो इसके प्रयास जारी हैं। बचाव एवं राहत कार्य को लेकर कोलकाता नगर पालिका टीम और कोलकाता पुलिस आपदा प्रबंधन टीम सक्रिय रूप से शहर के अलीपुर क्षेत्र में उखड़े हुए पेड़ों को हटाने में लगे हुए हैं। परिणामस्वरूप देर रात तक श्रमिकों को भारी बारिश के बीच सड़कों को साफ करते हुए या परिश्रमपूर्वक प्रयास करते हुए देखा जा सकता था। Cyclone Remal Updates
मीडिया रिपोर्ट में साउथ कोलकाता के डीसी प्रियब्रत रॉय ने कहा, ‘‘हमें जानकारी मिल रही है कि तेज आंधी से कुछ जगहों पर पेड़ टूट कर गिर गए हैं, उन इलाकों में कोलकाता नगर पालिका टीम, कोलकाता पुलिस आपदा प्रबंधन टीम राहत कार्य हेतु पहुंच गई है और काम जोरों पर चल रहा है। उखड़े हुए पेड़ों को जल्द ही काटकर रास्ता साफ कर दिया जाएगा। सुबह तक स्थिति नियंत्रण में हो जाएगी। चक्रवात के मद्देनजर पुलिस का विशेष एकीकृत नियंत्रण कक्ष रात भर स्थिति पर नजर रखे हुए था। नगर पालिका नियंत्रण कक्ष भी खोला गया है।’’ Cyclone Remal Updates
राज्य में कुल 14 टीमें तैनात
इस संबंध में आईएमडी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गंभीर चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ बांग्लादेश और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल तटों को सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच मोंगला के दक्षिण-पश्चिम में अक्षांश 21.75°N और देशांतर 89.2°E के पास पार कर गया।’’ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने राज्य में कुल 14 टीमें तैनात कर दी हैं। ये टीमें बचाव और राहत कार्यों के लिए तत्पर हैं। एहतियात के तौर पर, पश्चिम बंगाल ने राज्य के संवेदनशील इलाकों से 1 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
#WATCH | A tourist Nasir Hussain says, "Things are looking fine now. Everything looks under control and I hope it keeps like this only. They (NDRF) are working good…" https://t.co/eJ2qocGAHw pic.twitter.com/4enwwOQeTV
— ANI (@ANI) May 27, 2024
सोमवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट में आईएमडी ने कहा, ‘‘बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ पिछले 06 घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की गति के साथ लगभग उत्तर की ओर बढ़ गया, मोंगला के दक्षिण-पश्चिम के करीब सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों को पार कर गया।’’ जैसे ही भीषण चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ बांग्लादेश और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल तट के बीच टकराता है, भारतीय तटरक्षक बल मुस्तैदी से सामना करने के लिए तैयार है, वह आपदा प्रतिक्रिया टीम, जहाजों और होवरक्राफ्ट के साथ तत्काल स्टैंडबाय पर चक्रवात के भूस्खलन की बारीकी से निगरानी कर रहा है। Cyclone Remal Updates
Update cyclone #Remal@IndiaCoastGuard is closely monitoring the landfall of cyclone #Remal with disaster response team, Ships, Hovercraft standby at short notice to respond to post-impact challenges. Follow official advisories, Stay informed and stay safe.#CycloneRemal… pic.twitter.com/WZlGMBgYtw
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) May 26, 2024
Delhi Fire: दिल्ली के शिशु देखभाल अस्पताल में भीषण आग लगने से 6 नवजात शिशुओं की मौत