हत्या की कोशिश, शूटर सहित पांच गिरफ्तार

Two arrested including two quintals of apples loaded in apple truck - Sach Kahoon News

15 दिन की मेहनत के बाद पुलिस ने शूटर को ट्रेस किया

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। जालंधर पुलिस ने रविवार को हत्या की कोशिश में शूटर समेत 5 लोगों ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस वारदात में दो चाचा भी शामिल हैं। आरोपियों से दो पिस्टल, बाइक,7 कारतूस और 10 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।  एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को शाहकोट के परजियां मोड़ पर 20 साल के जसप्रीत सिंह पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। उस पर चलाई गई 4 गोलियों में से 2 उसकी जांघ में लगी थी। थाना शाहकोट की पुलिस ने इरादा-ए-कत्ल का केस दर्ज करके जांच शुरू की तो यह बात आई कि शूटर उसे जान से मारने की बजाय डराने के लिए गोली चलाकर भागे थे।

मामले की जांच एसपी (डी) मनप्रीत सिंह ढिल्लों की सुपरविजन में सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर सिंह और एसएचओ सुरिंदर कुमार को सौंपी गई थी।

आखिर 15 दिन की लगातार मेहनत के बाद जसप्रीत को गोलियां मारने वाले शूटर को ट्रेस कर लिया गया। इसके बाद कोहाड़ खुर्द में रेड करके शूटर राजनदीप, उसके साथी कर्मवीर गोपी के साथ-साथ सुपारी के पैसे देने आए कंवरदीप, उसके दोनों चाचा निशान और हरजीत को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी की मानें तो प्राथमिक जांच में यह बात आई कि जसप्रीत की कंवरदीप से दुश्मनी चल रही है और इसी के चलते वह जसप्रीत को सबक सिखाना चाहता था। उसने शूटर राजनदीप को 40 हजार की सुपारी देकर कहा था कि केवल पैर में ही गोलियां मारनी हैं। शूटर ने कहा कि रैकी करने के बाद उन्होंने जसप्रीत पर 4 गोलियां चलाई थी।

राजनदीप पर पहले भी केस दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगा रही है कि इनके पास हथियार कहां से आए, वहीं शूटर के मोगा जिले के सैद मोहम्मद शाह के रहने वाले साथी धरमिंदर सिंह उर्फ भिंदा की तलाश में भी रेड की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।