अशोक चौक के समीप कार सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। अशोका चौक के पास प्राइवेट बैंक के एटीएम मशीन (ATM Machine) को कार सवार युवकों ने गाड़ी से उखाड़ दिया, लेकिन बैंक में लगे सायरन बज जाने से युवक एटीएम को अपने साथ नहीं ले जा पाए। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने इस संबंध में बैंक अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार बुधवार अल सुबह दिल्ली नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी में चार-पाँच युवक अशोक चाक स्थित एक्सिस बैंक के सामने पहुंचे। युवकों ने वहां कैबिन में घुसकर एटीएम मशीन को लोहे की बेल से बांध दिया और गाड़ी की मदद से एटीएम मशीन (ATM Machine) को उखाड़ लिया। इसी दौरान बैंक में लगा सायरन बज गया और बदमाश एटीएम मशीन को छोड़कर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। घटना का पता उस वक्त लगा जब बुधवार सुबह बैंक का स्टाफ पहुंचा तो देखा कि एटीएम मशीन को उसके स्थान से हटाया गया है।
बैंक अधिकारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें युवक एटीएम (ATM Machine) को उखाड़ने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने इस संबंध में बैक अधिकारी दीपक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।