बाइक सवार दो जनों ने किया प्रयास, नामजद मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़। टिब्बी थाना क्षेत्र के गांव सालीवाला में बाइक सवार दो जनों ने खेत से घर लौट रही महिला के कानों में पहनी बाली लूटने का प्रयास किया। पहले तो बाइक सवारों ने महिला को रोककर बाली निकालकर देने को कहा। लेकिन महिला ने बाली नहीं दी तो एक जने ने बाली लूटने का प्रयास किया। गनिमत रही कि शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और बाइक सवार दोनों जनों को पकड़ लिया और नाम-पता पूछा। इसी दौरान बाइक सवार दोनों जने मौका पाकर वहां से बाइक पर भागने में कामयाब हो गए।
महिला की रिपोर्ट पर टिब्बी पुलिस थाना में बाइक सवार दोनों जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार संतरो बानो (60) पत्नी गनी खां निवासी वार्ड 8, गांव सालीवाला ने अपने पौत्र सोनू खां (24) पुत्र यासीन खां के साथ टिब्बी पुलिस थाना पहुंच रिपोर्ट दी कि वह बुधवार को अपराह्न करीब 3 बजे खेत से घर लौट रही थी। जब वह गांव में रविन्द्र गोदारा के घर के पास पहुंची तो पीछे से जवान उम्र के दो लड़के एक मोटर साइकिल पर सवार होकर आए। इन्होंने उसे रोककर कहा कि कान की बाली निकाल नहीं तो जान से मारेंगे। लेकिन वह वहां से चलने लगी तो बाइक के पीछे बैठे लड़के ने बाएं कान में पहनी बाली झपटा मार कर लूटने की कोशिश की।
उसने शोर मचाया तो रविन्द्र गोदारा सहित गांव के काफी लोग वहां आ गए। इन्होंने दोनों लड़कों को पकड़ कर नाम-पता पूछा तो इनकी पहचान बलजिन्द्र सिंह बाजीगर पुत्र जीतराम निवासी संतपुरा व जसकरण सिंह पुत्र सुखदेव सिंह मजहबी निवासी दीनगढ़ के रूप में हुई। दोनों जने मौका पाकर मोटर साइकिल लेकर वहां से भाग गए। पुलिस ने लूट प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई शम्भूदयाल स्वामी को सौंपी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।