पेट्रोल पंप लूट की कोशिश नाकाम, पांच गिरफ्तार

Jind News
Narwan News: विदेश भेजने के नाम पर 8 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

तीन बाइक, चार मोबाइल, तीन खंजर और एक लोहे की रॉड बरामद

फिल्लौर/जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Phillaur News: पंजाब में जालंधर ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाने और चोरी, डकैती और स्नैचिंग के कई मामलों से जुड़े एक कुख्यात गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जसकरन सिंह उर्फ जस्सा निवासी बछोवाल, कमल निवासी मोहल्ला मथुरापुरी, संजय कुमार निवासी महुल्ला चौधरी गारा रोड, रविंदर सिंह निवासी बकापुर और जतिंदर सिंह निवासी कंग अराया के रूप में हुई है। ये सभी फिल्लौर क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, तीन खंजर और एक लोहे की रॉड बरामद की है। Jalandhar News

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि विश्वसनीय सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी फिल्लौर सरवन सिंह बल्ल की देखरेख में इंस्पेक्टर संजीव कपूर, एसएचओ फिल्लौर के नेतृत्व में एक टीम ने विशेष अभियान के दौरान नवां शहर रोड के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी हाईवे पर लूटपाट और चोरी की वारदातों में सक्रिय रूप से शामिल थे और अक्सर पीड़ितों को धारदार हथियारों से धमकाते थे। वे यात्रियों और पैदल चलने वालों, खासकर महिलाओं को निशाना बनाते थे और नशे की लत को पूरा करने के लिए मोबाइल फोन छीनते और मोटरसाइकिल चोरी करते थे। प्रारंभिक जांच में गिरोह के तार क्षेत्र में 10 से अधिक आपराधिक घटनाओं से जुड़े पाए गए हैं। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– किराए पर टैक्सी लेकर करते थे लूटपाट, 9 गिरफ्तार