बाबा गैंग पर लगा अपहरण के प्रयास व जान से मारने की धमकी देने का आरोप
देवबंद (सच कंहू न्यूज)। Saharanpur News: नगर में दिनदहाड़े पूर्व पालिका सभासद व पैलेस स्वामी का उनके पैलेस से अपहरण का प्रयास किया गया। अपहरण में असफल होने पर पूर्व सभासद को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित ने बाबा गैंग पर अपहरण के प्रयास का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। Deoband News
जानकारी के मुताबिक नगर में मंगलौर पुलिस चौकी के निकट स्थित रॉयल पैलेस के स्वामी व पूर्व सभासद मोहम्मद आकिल सोमवार को अपने आफिस में बैठे हुए थे। इसी दौरान वहां पहुंचे बाबा गैंग के सदस्यों ने आकिल को जबरन उठाकर गाड़ी में डालने प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने शोर मचा दिया। आवाज सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और हंगामा करना शुरू कर दिया। लोगों से घिरता देख आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। Deoband News
पुलिस को दी तहरीर में मो. आकिल ने बताया कि आरोपी उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं और उसे गाड़ी में डालकर जबरन जमीन का बैनामा कराना चाहते थे। जब उसने इंकार किया तो आरोपी उसे जबरन गाड़ी में डालने लगे। आकिल ने बताया कि आरोपी भू-माफिया का पुत्र बाबा गैंग का सक्रिय सदस्य है। जो पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप में पूर्व में जेल जा चुका है और जमानत पर आया हुआ है। Deoband News
मोहम्मद आकिल ने बताया की अपहरण का प्रयास करने के बाद उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी ऑडियो उसने पुलिस को दी है। जिसमें बाबा गैंग का सदस्य गोली मारने की धमकी दे रहा है। गौरतलब है कि बाबा गैंग का नाम इससे पूर्व भी कई वारदातोें में आ चुका है। देवबंद पुलिस के लिए बाबा गैंग चुनौती बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:– छछरौली ब्लाक समिति मीटिंग में हंगामा