चोरों की एटीएम तोड़ने की नाकाम कोशिश

Failed attempt

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें, जांच में जुटी पुलिस (Failed attempt)

फिरोजपुर(सच कहूँ/सतपाल थिन्द)। फिरोजपुर -फाजिल्का रोड पर स्थित गांव खाई फेमे के स्थित कोआप्रेटिव बैंक के लगे एटीएम को आधी रात लूटने की कोशिश में कुछ व्यक्तियों की ओर से तोड़ने की कोशिश की गई जो नाकाम हुई। दिन चढ़ते जब इस का लोगों को पता चला तो पुलिस को सूचित किया गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। परमजीत कौर ब्रांच मैनेजर कोआप्रेटिव बैंक खाई फेमे के ने बताया कि बैंक के साथ ही बैंक का एटीएम लगा हुआ है, जिसमें तकरीबन 5 लाख का तक कैश पड़ा था, जिसे रात करीब ढाई बजे अज्ञात व्यक्तियों ने गैस कटर के साथ तोड़ने की कोशिश की और उसकी तोड़फोड़ कर दी, जिसके साथ एटीएम का काफी नुक्सान हुआ है।

  • वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसमें तीन अज्ञात व्यक्ति जिनके मुंह बंधे हुए थे ।
  • जिन्होंने गैस कटर से एटीएम काटने की कोशिश के साथ एटीएम तोड़ने की भी कोशिश की।
  • इस मामले की जांच कर रहे एएसआई सतपाल सिंह ने बताया है।
  • बैंक मैनेजर के बयानों पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
  • इससे पहले भी खाई फेमे के में लगा एसबीआई बैंक का एटीएम चोरों की ओर से तोड़ा गया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।