धारदार हथियार, लोहे की रॉड-सरिया से लैस होकर किया हमला, फोड़ा सिर

Jharkhand News
सांकेतिक फोटो

महिला सहित तीन नामजद

हनुमानगढ़। धारदार हथियार, लोहे की रॉड-सरिया से लैस होकर घर में घुसे तीन जनों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। लोहे की रॉड से वार कर एक व्यक्ति का सिर फोड़ दिया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। इस संबंध में भादरा पुलिस थाना में एक महिला सहित तीन जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार कुरड़ाराम (72) पुत्र राजूराम जाट निवासी किराड़ा बड़ा पीएस भादरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि रविवार रात्रि करीब आठ बजे वह व परिवार के सदस्य घर पर खाना खा रहे थे। उसी समय मोटर साइकिल पर सवार होकर रामकुमार पुत्र जसुराम, बलवान पुत्र रामकुमार, कृष्णा पत्नी रामकुमार धाणक निवासी किराड़ा बड़ा आए। इनके हाथों में कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड, सरिया था। घर के अंदर घुसते ही इन लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। कृष्णा देवी ने सुखमहेन्द्र के सिर में लोहे की रॉड से वार कर सिर फोड़ दिया। रामकुमार ने कुल्हाड़ी से उस पर वार किया। लेकिन उसने रामकुमार से कुल्हाड़ी छीन ली।

बलवान ने लोहे के सरिया से उन पर वार किए। शोर सुनकर पड़ोसी भागकर आए और इन लोगों से छुड़वाया। बलवान ने उसकी जेब से 2200 रुपए निकाल लिए जबकि कृष्णा ने उसकी पुत्रवधू का लॉकेट तोड़ लिया। जाते समय यह लोग अपनी मोटर साइकिल वहीं पर छोड़ कर भाग गए। सुखमहेन्द्र के गंभीर चोट होने पर सिर से खून आने लगा। उसे इलाज के लिए भादरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जो अभी भी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई जगदीश प्रसाद के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

सीजशुदा मकानों के ताले काटे, सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो