चोटें लगने से घायल हुआ युवक, तीन नामजद
हनुमानगढ़। नशे में धुत्त तीन जनों ने एक युवक पर हमला कर दिया। लोहे की रॉड से वार कर युवक का सिर फोड़ दिया। मारपीट कर शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें मारी। शोर सुनकर मौके पर आए लोगों ने बीच-बचाव कर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार मुकेश कुमार (24) पुत्र लालचन्द नायक निवासी वार्ड सात, गोगामेड़ी के पास, फतेहगढ़ खिलेरीबास पीएस टाउन ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह मार्बल लगाने का कार्य करता है।
रविवार रात्रि करीब दस बजे वह पार्टी में था। फतेहगढ़ खिलेरीबास में करणी होटल के पास नरेश पुत्र कालूराम, अनिल पुत्र सुखराम, नरेन्द्र पुत्र राधेश्याम ढिल आए। इन तीनों ने शराब पी रखी थी। तीनों ने आते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी व गालियां निकाली। लोहे की रॉड से सिर पर वार किया। इससे खून बहने लगा। मौके पर प्रमोद पुत्र बलराम व अरुण पुत्र पतराम मास्टर आए और इनसे बीच-बचाव करवाया। इसके बाद उसे घायलावस्था में अपनी गाड़ी के जरिए टाउन स्थित बेनीवाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। मारपीट में उसके सिर, दाहिने हाथ व बाएं हाथ की बाजू सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट लगी। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई सोहनलाल के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
Missing: किशोर लापता, अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज