पिछले सप्ताह एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया था
- इस हमले में चारों की मौत हो गई थी जबकि हमलावर भी मारा गया था
- जांच में पता चला कि हमलावर भी मुख्यालय में कर्मचारी था
पेरिस। बीते सप्ताह पेरिस पुलिस मुख्यालय में एक हमलावर ने पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला (Attacked at Paris Police Headquarters) कर दिया था। इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि हमलावर भी मारा गया था। सोमवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर एक आईटी एक्सपर्ट था। जांचकर्ताओं ने उसके घर से आईएस प्रचार सामग्री बरामद की है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, माइकल हार्पन (45) नामक व्यक्ति ने कुछ ही समय पहले इस्लाम धर्म अपनाया था। इसके बाद से उसका व्यवहार बदल गया था। हार्पन ने 2015 में चार्ली हेब्दो के पत्रकार पर हुए हमले का भी समर्थन किया था। हालांकि, वह कभी भी औपचारिक तौर पर सामने नहीं आया।
अधिकारियों को हार्पन के घर से ड्राइव मिली
- जांच अधिकारियों को हार्पन के घर से एक ड्राइव मिली है।
- इसमें कुछ वीडियो क्लिप्स हैं, जिसमें हार्पन से जुड़े लोगों, आईएस की प्रचार सामग्री समेत कुछ ठिकानों के पते भी हैं।
- रिपोर्ट के मुताबिक, हार्पर एक आईटी एक्सपर्ट था।
- पिछले कुछ समय से उसका व्यवहार विरोधी हो गया था।
- वैसे यह पहला मौका नहीं था जब फ्रांस में ऐसी कोई घटना हुई।
- पिछले महीने ही फ्रांस के ल्यून शहर में एक की मौत हो गई थी और आठ घायल हो गए थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।