Attacked: गन्डासा, लोहे की पाइप व डन्डों से लैस होकर किया हमला

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

मारपीट में घायल युवक अस्पताल में भर्ती, पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज

Attacked: हनुमानगढ़। कार में सवार होकर आए कुछ जनों ने रंजिश के चलते क्रिकेट खेल रहे युवक पर गन्डासा, लोहे की पाइप व डन्डों से लैस होकर हमला कर दिया। सिर में गम्भीर चोट लगने से युवक घायल हो गया। उसे परिवार के सदस्यों व आस-पड़ोस के लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर टाउन पुलिस थाना में पांच नामजद व कई अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News

राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती अंकित कुमार (21) पुत्र पूर्णाराम नायक निवासी मालासर पीएस पल्लू हाल किराएदार सोनू स्टूडियो, शीला पीर वाली गली, पंजाबी मोहल्ला, टाउन ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह अपने गांव मालासर से पंजाबी मोहल्ला, टाउन में करीब 10 सालों से किराए के मकान में निवासरत है। वह करीब डेढ़ साल पहले रमन कालवा के साथ मनाली घूमने गया था। रमन कालवा के बड़े भाई के दोस्त दीपू शेखावत निवासी महावीर हॉस्पिटल के पीछे, टाउन ने सैर पर जाने पर रमन कालवा को लेकर उसके साथ बोलचाल की थी। इसी बात को लेकर दीपू शेखावत उससे रंजिश रखने लगा।

रविवार की शाम करीब 6.30 बजे वह खेलने के लिए घर के पास ग्राउण्ड में गया था।

रविवार की शाम करीब 6.30 बजे वह खेलने के लिए घर के पास ग्राउण्ड में गया था। कुछ देर बाद दीपू शेखावत, समीर पुत्र गब्बर रामगढ़िया, तरुण सिंधी, आकाश पंडित निवासी लोहिया कॉलोनी, टाउन, सलीम वाल्मीकि वगैरा वरना हुंड्ई गाड़ी लेकर आए। वह बॉल लेने के लिए ग्राउण्ड की साइड में गया तो गाड़ी में एकदम से दीपू शेखावत, तरुण, समीर, आकाश पंडित, सलीम वगैरा बाहर निकले। दीपू शेखावत के हाथ में गन्डासा, तरुण के हाथ में लोहे की पाइप, समीर के पास डन्डा था। दीपू शेखावत ने उसे गाली निकाली जबकि अन्य लोगों ने उसे घेर लिया और जातिसूचक गालियां निकाली।

दीपू शेखावत ने सिर में गन्डासा की चोट मारी। अन्य ने डन्डे, लोहे की पाइप से शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर वार कर चोट मारी। वह उठकर भागने लगा तो इन्होंने फिर नीचे गिरा दिया और डन्डों से वार करने लगे। उसके बाद तीन मोटर साइकिल पर 7-8 और लड़के भी आए जिन्होंने भी उसके साथ मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर उसका बड़ा भाई कैलाश, पंकज, राहुल वगैरा ने आकर ललकारा तो मारपीट करने वाले मौके से भाग गए।

मारपीट करने वालों ने मुंह ढक रखा था। सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गया। उसे उसके भाइयों व आस-पड़ोस के लोगों ने निजी वाहन से राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती युवक के पर्चा बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं व एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जांच एससीएसटी सेल सीओ रणवीर साईं कर रहे हैं। Hanumangarh News

Road Accident: पैदल जा रहे युवक से टकराई कार, मौके पर मौत