Attacked: धारदार हथियारों से हमला, युवक गंभीर घायल

Kaithal News
Kaithal News: जीजा साले ने युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे 49 लाख रुपए

Attacked: तीन नामजद व पांच-छह अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। देर रात्रि को घर जा रहे युवक को रास्ते में रोक धारदार हथियारों से चोटें मारकर गंभीर घायल करने का मामला सामने आया है। घायल का हनुमानगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। इस संबंध में संगरिया पुलिस थाना में तीन नामजद व 5-6 अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार महेन्द्र सिंह (50) पुत्र रूपसिंह वाल्मीकि निवासी वार्ड 21, गांव ढाबां ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि शनिवार रात्रि को लगभग 11 बजे उसका लडक़ा धन्ना उसके चाचा जोरासिंह के घर जाकर वापस आ रहा था। जोरासिंह के घर के आगे गली में सन्नी पुत्र मोहनलाल, साद पुत्र पप्पूराम निवासी ढाबां, करमू निवासी सक्ताखेड़ा व 5-6 अन्य लडक़े तलवार, कापा, गंडासी, लाठियां आदि लेकर खड़े थे। इन सभी ने उसके लडक़े धन्ना को रास्ता में रोक लिया। सन्नी व साद ने जान से मारने के लिए तलवार व कापा से धन्ना पर वार किया।

धन्ना ने बचाव में अपना हाथ ऊपर किया तो हाथ की अंगुली कट गई। धन्ना ने शोर मचाया तो जोरासिंह के घर से औरतों ने आकर छुड़वाया। उसका भतीजा नरसी, भाभी कानादेवी, कृष्ण वगैरा भी मौके पर आ गए। वे धन्ना को इलाज के लिए संगरिया अस्पताल लेकर गए। वहां से हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। अब उसका लडक़ा हनुमानगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती है। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश ढाबां पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल विजयसिंह को सौंपी है। Hanumangarh News

Amrit Bharat Station Scheme: हनुमानगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण