जेई लाइनमैन एसडीओ के साथ मारपीट
धमतान साहिब (सचकहूँ/कुलदीप नैन)। गाव धमतान साहिब में सोमवार को बिजली चोरी पकड़ने गई विद्युत निगम की टीम को घेरकर हमला कर दिया गया। जेई लाइनमैन एसडीओ सभी को बुरी तरह पीटा गया। इसमें वे जख्मी हो गए। जिसके बाद उनका सिविल अस्पताल में इलाज करवाया गया।
जानकारी के अनुसार धमतान साहिब गाव में सोमवार को जेई अनिल के नेतृत्व में 6 सदस्यी टीम चेकिंग के लिए गई थी। इसमें जेई अनिल व ईश्वर, लाइनमैन जगबीर व जरनैल, एसडीओ व एक पुलिस कर्मचारी शामिल था। जैसे ही ये टीम दोपहर 1 बजे के करीब गाँव मे दाखिल हुईं और चेकिंग के लिए घर मे घुसी तो ग्रामीण इकठ्ठा हो गए ओर टीम पर हमला बोल दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा व ग्रामीणों के साथ बातचीत करके अपनी करवाई की।
हमारी टीम बिजली चोरी पकड़ने के लिए गाँव धमतान साहिब में गयी थी। जैसे ही एक घर मे बिजली चोरी पकड़ी तो वह 50 60 ग्रामीण इकठा हो गए। सबसे पहले हमारी गाड़ी की चाबी निकाल ली गयी। उसके बाद हमारे साथ धक्का मुक्की व गाली गलौच किया गया। 4 सदस्य मौके से निकल आए व 2 सदस्यों को ग्रामीणों द्वारा बंधक बना लिया गया।
एजाज अहमद एसडीओ
ग्रामीणों ने लगाए आरोप
वही ग्रामीण महिलाओ ने आरोप लगाया कि बिजली कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्रता की। महिलाओं ने कहा कि जब मीटर बाहर लगे हुए है तो बिजली कर्मचारियों का अंदर क्या काम है। उन्होने आरोप लगाया कि सभी कर्मचारी घर के सदस्यों की अनुपस्थिति में घर के अंदर घुसे व जब घर वाले आये तो उन्हें जरनैल नाम के कर्मचारि ने महिलाओं को गाली दी। बिजली विभाग की छापेमारी को लेकर ग्रामीण एक दिन पहले इकठा भी हुए थे। ग्रामीणों ने कहा कि जब कोई बिजली की समस्या होती है तो कोई कर्मचारी मौके पर नही आता जबकि छापेमारी के लिए हर रोज सारा विभाग गाव में आता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।