थाना प्रभारी सहित 2 पुलिस कर्मी घायल
-
पुलिस की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त
-
6 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अवैध शराब की धरपकड़ के लिए गांव सिकंदरपुर पहुंची सदर थाना पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जोरदार हमला (Attack) कर दिया जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए और पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने इस मामले में पलटवार करते हुए हमला करने के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गई। सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि बीती रात को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि गांव सिकंदरपुर में अवैध भट्टी से शराब निकाली जा रही है।
सूचना मिलते ही वहां पर रेड की गई तो पुलिस पार्टी को देखकर वहां उपस्थित तीन चार लोग भागने लगे तो एक व्यक्ति को पुलिसकर्मियों ने काबू कर लिया। बाकी अन्य वहां से भाग गए। काबू किए गए व्यक्ति को गाड़ी में बिठाया इसी दौरान काफी संख्या में कुछ लोग जिसमें महिलाएं भी शामिल थी वहां आ गई और वहां पर पड़ी लकड़ियों से पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया और उस आदमी को छुड़वा लिया। साथ में गाड़ी में भी तोड़फोड़ की।
थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताय कि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी महिला है जिसके कहने पर पुलिस पार्टी पर हमला (Attack) किया गया और वह अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने छह लोगों को मौके से काबू किया गया है और अन्य आरोपियों की धरपकड़ जारी है।
उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस हमले में उन्हें खुद को और उनके ड्राइवर को चोटें लगी हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से 50 लीटर लाहन, एक ड्रम व 4 लीटर अवैध शराब बरामद की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।