बिजली चोरों पर छापेमारी करने गई टीम पर हमला, जेई और एएलएम घायल

Crime

गुजरानी गांव में हुई घटना (Crime)

  • कर्मियों पर बरसाएं लाठी, डंडे और पत्थर

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल बिजली चोरी बंद करने और बिल भरने के लिए लोगों से झोली फेलाकर अपील करते हैं। लेकिन कुछ बिजली चोर बिजली कर्मचारियों की जान लेने पर उतारू हैं। ताजा मामला भिवानी के गुजरानी गांव का है, जहां बिजली निगम के जेई की टीम को एक परिवार ने जमकर पीटा और बिजली कर्मचारियों को गंभीर रुप से घायल कर डाला। जानकारी के अनुसार बिजली निगम को शिकायत मिली थी कि गुजरानी गांव में बिजली चोरी की जा रही है। इस मामले में बिजली निगम के जेई जिले सिंह अपनी टीम के साथ गुजरानी गांव में सुबह-सुबह पहुंचे। जैसे ही वो एक ग्रामीण के घर पहुंचे और उसके द्वारा बिजली चोरी के लिए डाली गई तार की वीडियो बनाने लगे तो उक्त ग्रामीण और उसके बेटों ने बिजली कर्मचारियों पर लाठी व डंडों के साथ पत्थरों से हमला कर दिया।

इस हमले में जेई जिले सिंह व एएलएम रवींद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अधिकारी और कर्मचारी ने बताया कि गुजरानी गांव में बिजली चोरी पकड़ते समय बलबीर व उसके दो बेटों ने उनके साथ जान से मारने की नीयत से हमला कर घायल कर दिया। इन घायल कर्मचारियों का आरोप है कि उस दौरान गांव के सैकड़ों लोग खड़े-खड़े देखते रहे। घायल बिजली कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा व न्याय की मांग की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।