Raid: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निदेर्शों पर जिले में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में न्यायालय ने तीन मामलों में 11 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। वहीं मंगलवार को तीन सैंपलों की लैब रिपोर्ट आई, जिसमें एक अनसेफ और दो सब स्टैंडर्ड पाए गए। Sri Ganganagar News
सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सूरतगढ़ ने तीन मामलों में 11 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। निश्चित ही इससे मिलावटी और अशुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने वालों में डर पैदा होगा और राज्य सरकार की मंशा अनुरूप आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सकेंगे। उन्होंने बताया कि न्यायालय ने सूरतगढ़ स्थित भवानी मावा भंडार (मालिक अशोक शर्मा पुत्र मांगीलाल शर्मा) का खोया सैंपल सब स्टैंडर्ड मिलने पांच लाख रुपए जुर्माना लगाया।
इसी तरह पुराना बस स्टेंड सूरतगढ़ स्थित कायल मावा भंडार (बनवारी लाल पुत्र सुंदर लाल शर्मा विक्रेता एवं श्रवण पुत्र तुलछाराम मालिक) से खोया का सैंपल सब स्टैंडर्ड मिलने पर पांच लाख रुपए जुमार्ना लगाया। वहीं तीसरे मामले में दूध विक्रेता मदन लाल पुत्र हेतराम बिश्नोई निवासी गांव 6 एसडी जानकीदासवाला सूरतगढ़ से लिया गया मिक्स दूध का सैंपल सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर एक लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। आमजन से अपील है कि वे अशुद्ध, मिलावटी एवं अवधिपार खाद्य पदार्थ की सूचना अवश्य दें। Sri Ganganagar News
ए स्क्वायर लॉन्ज का चावल अनसेफ, पनीर सब स्टैंडर्ड
सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने बताया कि रिद्धि सिद्धि प्रथम स्थित ए स्क्वायर लॉन्ज से 12 अक्टूबर को लिए गए चावल के सैंपल रिपोर्ट में अनसेफ पाए गए हैं। वहीं यहां से लिए गए पनीर का सैंपल भी सब स्टैंडर्ड आया है। इससे एक दिन पूर्व दुकान नंबर 39-40, ब्लॉक सी, रिद्धि सिद्धि प्रथम से ही कबाब एंड करी रेस्टोरेंट (केसीसीओ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) से लिया गया दही का सैंपल सब स्टैंडर्ड पाया गया है।उक्त तीनों के सैंपल फेल होने के कारण अब अधिनियम के तहत आगामी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि ए स्क्वायर लांज पर कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए थे।
इस दिन यहां खाद्य पदार्थों में गड़बड़ मिली, अनेक खाद्य सामग्री अवधिपार (एक्सपायरी) मिली। खाद्य पदार्थ में कीड़े मिलने को गंभीर लापरवाही माना और नष्टीकरण एवं सैंपल की कार्रवाई की गई। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला टीम सहित मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी कंवर पाल सिंह, हंसराज गोदारा एवं हेमंत शर्मा ने की। सीओआईईसी विनोद बिश्नोई ने बताया कि इस तरह के मामलों में आमजन जिलास्तरीय व्हाट्सएप नंबर 93515 04313 अथवा राज्य स्तरीय व्हाट्सएप नंबर 94628 19999 पर या टोल फ्री नंबर 181 पर शिकायत अवश्य करें। Sri Ganganagar News
Gold Price Today: कहां जाकर रुकेगी सोने की कीमतें, फिर पहुंची रिकॉर्ड ऊंचाई!