चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब से आज बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब में एक बार फिर पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया है। इस घटना के बाद हड़कंप मचा गया है। तरनतारन जिले के थाना सरहाली के साथ लगते सांझ केंद्र में शुक्रवार देर रात रॉकेट लॉन्चर से हमला किया है। इसमें बिल्डिंग के शीशे टूट गए। राहत की बात यह है कि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस हमले को अंजाम देने वालों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंटेलीजेंस एजेंसियों ने इस हमले की पुष्टि कर दी है। डायरेक्ट हिट न होने की वजह से इसका असर कम हुआ है। लुधियाना पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिला पुलिस ने हाईवे पर बने थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है। थाना लाडोवाल के बाहर पुलिस प्रशासन द्वारा पक्के बंकर बनाए जा रहे हैं।
घटना से शीशे और खिड़कियों को नुक्सान
हादसे के बाद सरकाली में पुलिस थाने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रॉकेट लांचर थाने के लोहे के गेट से टकराया और सांझ केंद्र की ईमारत के पास जाकर गिरा। इस घटना में ईमारत के शीशे और खिड़कियों को नुकसान पहुंचा। जिस वक्त यह हमला हुआ उस समय एसएचओ प्रकाश सिंह के अलावा ड्यूटी अधकारी और 8 पुलिस कर्मी थाने में मौजूद थे।
Punjab | Tarn Taran Police Sanjha Kendra was hit by a low-intensity blast. Prima facie looks like an RPG attack, forensic teams are on the way.
Visuals from Sarhali Police Station. pic.twitter.com/bKilWqdS2C
— ANI (@ANI) December 10, 2022
जम्मू के बाहरी क्षेत्र में मिला मोर्टार गोला
जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शहर के बाहरी क्षेत्र कन्हाचक इलाके में एक मोर्टार गोले को नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि गजनसू गांव के कुलदीप सिंह ने सूचित किया कि वह अपने खेत में काम कर रहा था तो इस दौरान उसे जंग लगा 82 एमएम मोर्टार शेल मिला। उन्होंने कहा कि बल के जवानों ने उसे सुबह जब्त कर नष्ट कर दिया।
फिरोजपुर से हथियार सहित ढाई किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने फिरोजपुर के गांव तेलु मल में सीमा पर लगी कंटीली बाड़ के पास दो किलो 616 ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल, एक मैग्जीन और छह कारतूस बरामद किए। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा बाड़ के आगे एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग करते हुए आईबी ट्रैक पर कुछ संदिग्ध पैरों के निशान देखे और क्षेत्र की खोज के दौरान, पार्टी ने गांव – दोना तेलु मल में दो नीले रंग के संदिग्ध पैकेट बरामद किए। उन्होंने बताया कि ये बैग खोलने पर बीएसएफ के जवानों को हेरोइन के आठ पैकेट मिले जिनका कुल वजन लगभग 2.616 किलोग्राम, एक पिस्तौल, एक मैग्जीन और छह कारतूस बरामद किए।
पहले भी सामने आई ऐसी वारदातें
पंजाब में बीते एक साल में इस तरह की पांचवीं घटना है। इससे पहले इस साल 9 मई को पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर में इसी तरीके का हमला हुआ था। मोहाली के सेक्टर-77 में पुलिस की इंटेलिजेंस बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने आरपीजी रॉकेट लॉन्चर भी बरामद किया था। इस हमले में हरविंदर रिंदा का नाम सामने आया था। वहीं पिछले साल 7 नवंबर को नवांशहर में क्राइम इंवेस्टिगेशन एजेंसी आॅफिस के सामने ग्रेनेड फेंका गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।