दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध करने वाले कबड्डी खिलाडी काला पर हमला, खिलाडी का आरोप जेजेपी समर्थको ने किया हमला

Kaithal News
Kaithal News: दो दिन पहले कार्यक्रम में दुष्यंत से सवाल करता काला

जेजेपी समर्थको ने कहा काला ने उनको गालिया दी और हाथापाई की

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: गुहला में एक दिन पहले दुष्यंत चौटाला से गाँव हरिगढ़ किंगन पहुँचने पर तीखे सवाल करने और विरोध करने वाले इंटरनेशनल कबड्‌डी प्लेयर काला पर बुधवार देर रात हमला हो गया है। काला के साथ उसके एक अन्य साथी पर भी हमलावरों ने हमला किया है। दोमो युवको के सिर और मुंह पर गंडासी से हमला किया गया है। घायल युवको को पहले गुहला के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ से उन्हें कैथल रेफर कर दिया गया है। Kaithal News

युवक ने आरोप लगाया कि दुष्यंत चौटाला से सवाल पूछने की वजह से उस पर हमला किया गया। वारदात में 5 लोग घायल बताए जा रहे है। सभी हरिगढ़ किंगन गांव के ही रहने वाले हैं। इनमें एक पक्ष से कबड्‌डी प्लेयर काला और उसका भतीजा गुरचैन सिंह हैं तो दूसरे पक्ष से गुरमुख, रविंद्र और हरप्रीत घायल हैं। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में यह झगड़ा गांव के ही युवकों का है। इसके आगे जांच की जा रही है।

दुष्यंत के खिलाफ बोलने का अंजाम भुगतना पड़ा: काला

घायल युवक काला हरिगढ़ ने बताया कि 2 दिन पहले गांव में दुष्यंत का प्रोग्राम था। युवाओं ने इसका विरोध किया। किसान आंदोलन के बारे भी हम विरोध कर रहे थे। हमने जेजेपी समर्थको को समझाया था कि आप पर्सनल कार्यक्रम कर लो, लेकिन वे नहीं माने। काला ने बताया कि दुष्यंत के सामने नारेबाजी की तो प्रोग्राम कैंसिल हो गया। प्रोग्राम कैंसिल होने के बाद जेजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसे देख लेंगे। Kaithal News

इसके बाद बुधवार देर रात जेजेपी के एक वर्कर ने फोन किया और कहा कि मिलना है, बात करनी है। जब वे लोग वहां पहुंचे तो वहां कुछ लोग हथियार लेकर आ गए। कुछ के हाथ में डंडे थे, कुछ के हाथ में तलवार थी। काला ने बताया कि 4 -5 युवक बाहर के थे जिन्हें वे नहीं जानते। 3 लोगों को वह जानता है। उसकी उनसे कोई पुरानी रंजिश नहीं थी। बस दुष्यंत के खिलाफ बोलने का उन्हें अंजाम भुगतना पड़ा है।

काला ने किया हमला | Kaithal News

जेजेपी कार्यकर्ता भरत ने बताया है कि बुधवार रात करीब 10 बजे काला ने उसे फोन किया। भरत ने कहा, ‘काला कह रहा था कि उसे कुछ बात करनी है। जरूरी बात है। इसी दौरान 2 बाइकों पर सवार 4 लोग आए। उनमें एक काला भी था। दूसरी बाइक पर सवार हथियारबंद युवक तो लौट गए, लेकिन काला नहीं गया | काला ने गालियां देनी शुरू कर दीं। इसके बाद काला ने हथियार से मेरे सिर पर वार किया।

कैथल जेजेपी: जिला अध्यक्ष रणदीप कौल ने कि कहा कबड्डी खिलाड़ियों पर जो हमला हुआ है वह निंदनीय है। यह किसने किया और क्यों किया, पुलिस इस मामले की जांच करेगी। यदि पार्टी का कोई पदाधिकारी इस मामले में संलिप्त है तो इस मामले में पार्टी संज्ञान लेगी।

गालियां दे रहा था युवक : दिग्विजय चौटाला

इस मारपीट की घटना से संबंधित दिग्विजय चौटाला कि भी एक ऑडियो क्लिप सामने आई है। इसमें दिग्विजय चौटाला कह रहे हैं कि कबड्‌डी प्लेयर युवक गांव हरिगढ़ किंगन में अपने दोस्त के साथ बाइक पर जेजेपी के किसी कार्यकर्ता के घर पहुंचा था। उसने और उसके दोस्त ने शराब पी हुई थी। उसने कार्यकर्ता के घर के सामने लोगों को गालियां देना शुरू कर दी। इसके बाद घर के लोग बाहर निकले और काला की उसके दोस्त सहित पिटाई कर दी।

पुलिस बोली गाँव के ही दो पक्षों में विवाद | Kaithal News

उधर, चीका थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने हमले की घटना के बारे में बताया है कि अभी उनके पास हॉस्पिटल से सूचना आई है। घायल युवको के बयान लेने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि गाँव के ही दो पक्षों ने एक दुसरे पर हमला किया है। Kaithal News

ये था मामला

2 दिन पहले दुष्यंत हरिगढ़ किंगन गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कबड्डी प्लेयर काला और अन्य युवाओं ने उनका विरोध किया। युवक दुष्यंत चौटाला को अपनी आपबीती सुना रहा था। युवको ने विरोध क्र दुष्यंत का कार्यक्रम नहीं होने दिया था। इसके बाद दुष्यंत कार्यक्रम खत्म कर वहां से चले गए और उसके बाद ये वारदात हो गयी।

यह भी पढ़ें:– ICC News: क्रिकेट के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, आईसीसी ने 5 अक्तूबर को होने वाले मैच में किया बड़ा बदलाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here