Attack on Chief Loco Inspector : रेलवे के चीफ लोको इंस्पेक्टर पर हमला, हालत गंभीर

Hanumangarh News

Attack on Chief Loco Inspector : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। रेलवे विभाग के चीफ लोको इंस्पेक्टर पर सोमवार को हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन (Hanumangarh Junction Railway Station) के नजदीक अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया। हमले में चोटें लगने से चीफ लोको इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रेलवे कर्मचारियों की ओर से टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। लोको पायलट विजय कुमार ने बताया कि लोको लॉबी के इंचार्ज चीफ लोको इंस्पेक्टर सतेन्द्र कुमार सोमवार सुबह 9.30 बजे घर से कार्यालय जाने के लिए निकले थे। जीआरपी थाना व रामदेव मंदिर के पास पहुंचने पर छह-सात अज्ञात व्यक्ति आए और फावड़े व डंडों से सतेन्द्र कुमार पर हमला कर दिया। Hanumangarh News

फावड़े व डंडों से वार कर तोड़ा पैर, सिर में भी मारी चोट | Hanumangarh News

हमलावरों ने सतेन्द्र कुमार को कहा कि तुम प्रकाश स्वामी, राकेश पारीक, सुरेश पारीक, रामकेश मीणा को परेशान करते हो। आज वे उसे चलने-फिरने लायक नहीं छोड़ेंगे। तभी आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए। इन्हें देखकर हमलावर सतेन्द्र कुमार से बैग छीनकर भाग गए। बैग में ऑफिशियल फाइल, नकदी व मोबाइल फोन था। मारपीट में सतेन्द्र कुमार का एक पैर फ्रैक्चर हो गया। सिर में भी चोट लगी। हालत गंभीर बनी हुई है। लोको पायलट विजय कुमार ने कहा कि जब अधिकारियों के साथ इस तरह की वारदातें हो रही थीं तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी। इस घटना के बाद पूरा स्टाफ भय के माहौल में जीने को मजबूर है। इस घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है। Hanumangarh News

Threat to kill : जान से मारने की धमकी, सुरक्षा की गुहार!