बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले में आज बुधवार को सीबीआई (CBI) टीम एक बैंक रिकवरी एजेंट के घर छापेमारी करने पहुंची, लेकिन वहां सीबीआई टीम पर हमला हो गया। हमलावरों ने जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ मारपीट की, जिससे तीन अधिकारी घायल हो गए। इस घटना के बाद हरला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। Jharkhand News
बताया जा रहा है कि धनबाद की सीबीआई एंटी करप्शन ब्रांच को ग्रामीण बैंक के रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी के खिलाफ एक ग्रामीण ने शिकायत की थी। ग्रामीण ने बैंक से कर्ज पर ट्रैक्टर लिया था। लोन डिफॉल्टर होने की वजह से उसका ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया था। बाद में उसने बकाया राशि जमा कर दी, लेकिन रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी ट्रैक्टर रिलीज नहीं कर रहा था। उसने ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग की थी।
सीबीआई की टीम धनराज चौधरी के सेक्टर नौ स्थित आवास पर पहुंची
इसी मामले में ग्रामीण की ओर से मिली शिकायत के आधार पर पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम बुधवार को धनराज चौधरी के सेक्टर नौ स्थित आवास पर पहुंची थी। टीम ने घर की तलाशी लेकर कई कागजात जब्त किए थे। इसके बाद धनराज को गाड़ी में बैठाकर बरामद कागजात से संबंधित पूछताछ की जा रही थी, तो उसकी अफसरों से बहस हो गई। इसी बीच वहां कई लोग जुट आए और सीबीआई की टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीण का जब्त किया गया ट्रैक्टर गांव के ही सुशील चौधरी के पास है।
सीबीआई की टीम ने उसके घर भी दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला। जानकारी के अनुसार, एजेंसी ने रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। धनबाद के एएसपी पीके झा ने सीबीआई टीम पर हमले की घटना की पुष्टि की है। बोकारो के हरला थाना प्रभारी अनिल कश्यप ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सीबीआई की टीम से मारपीट के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Jharkhand News
गीतांजलि एक्सप्रेस में आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी