Israel-Iran War: दक्षिणी लेबनान में हमला, 15 हिजबुल्लाह लड़ाके मरे

Israel-Iran War
Israel-Iran War: दक्षिणी लेबनान में हमला, 15 हिजबुल्लाह लड़ाके मरे

Israel-Iran War News: गुरुवार को मध्य बेरूत में एक स्वास्थ्य केंद्र पर इजरायल ने हमला करके कम से कम 6 लोगों को मौत की नींद सुला दिया। इस हमले में 7 घायल हो गए। यह जानकारी लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गार्जियन के हवाले से दी। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान द्वारा इजराइल पर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के बाद उसके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। Israel-Iran War

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों देशों के हमले जारी हैं। इसी के चलते आज कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई क्योंकि मध्य पूर्व में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने ईरान और इजराइल के बीच एक पूर्ण युद्ध की आशंकाओं को बढ़ा दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर हमला करने में पहली बार इजराइली नौसैनिक जहाजों का उपयोग किया गया।

ईरान ने भी हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के प्रतिशोध में 200 के करीब बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है, जो संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के अनुसार ‘बढ़ते तनाव’ के रूप में चिह्नित है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘‘ईरान ने हमपर हमला करके एक बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। क्योंकि जो कोई भी हम पर हमला करता है, हम उसका बदला जरूर लेते हैं।’’ Israel-Iran War

Haryana Election: आज इतने बजे से बंद हो जाएगा चुनाव प्रचार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here